नगर पालिका में करोड़ों के घोटाले करने और फाइलें गायब करने के मामले में उच्च स्तरीय जांच होकर दोषी को दंडित किया जाए, श्री आनंद परिवार सेवा समिति द्वारा शहर की विभिन्न प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नगर पालिका में करोड़ों के घोटाले करने और फाइलें गायब करने के मामले में उच्च स्तरीय जांच होकर दोषी को दंडित किया जाए,

श्री आनंद परिवार सेवा समिति द्वारा शहर की विभिन्न प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन

लाडनूं (kalamkala.in)। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लाइनूं की मुख्य महत्वपूर्ण समस्याओं और मांगों के समाधान एवं नगर पालिका के भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग उठाई। समिति के 9 बिंदुओं के इस ज्ञापन करंट बालाजी चौराहे पर ओवरब्रिज बनाने, रेलवे फाटक के पास अंडर पास बनाने, नगर पालिका में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवाने, लाडनूं में नंदी गौशाला का निर्माण करवा कर आवारा सांडों के आतंक से मुक्ति, लाडनूं में विभिन्न स्थानों राहुगेट, बस स्टैंड आदि से अतिक्रमण हटाने, बस स्टैंड पर पानी की निकासी की स्थाई व्यवस्था करके सुखदेव आश्रम जैन मंदिर के सामने गंदे पानी एवं कीचड़ का स्थाई समाधान, नगर पालिका में सफाई कर्मियों की भर्ती निकाल कर वाल्मीकि समाज व स्थानीय व्यक्तियों को महत्व दिए जाने आदि मांगों का ज्ञापन सौंपा।

करंट बालाजी चौराहा पर ओवर ब्रिज बनाया जाए

ज्ञापन में बताया गया है कि लाडनूं में से गुजर रहे हाईवे पर ओवर ब्रिज बनाने की जरूरत है। इस हाईवे पर करंट बालाजी चौराहा को अब मौत का चौराहा कहा जाने लगा है। यहां आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं और दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की जानें जा चुकी हैं। इस चौराहे पर ओवरब्रिज बनाकर जनता के जान-माल की रक्षा की जा सकती है।

रेलवे अंडरपास बनवाया जाए

यहां जहां रेलवे फाटक बनी हुई है, उसके साथ एक अंडरपास भी बनाया जाना आवश्यकता है। रेलवे के इस रूट पर ट्रेनों व मालगाड़ियों की आवाजाही अधिक होने से यह रेलवे फाटक हर समय बंद रहता है और लोगों को फाटक क्रोस करने में बहुत समय तक इंतजार करना पड़ता है। इस फाटक के एक तरफ लाडनूं शहर है और दूसरी तरफ समस्त सरकारी कार्यालय हैं। इससे फाटक बंद होने पर जनता अपने आवश्यक कार्यों के समय पर नहीं पाने से परेशानियां भुगतनी पड़ती है। इसलिए यहां एक अंडरपास बनाने की स्वीकृति प्रदान की जावे।

नगर पालिका के भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच हो

गत दो वर्षों में नगर पालिका लाडनूं में विभिन्न सामान खरीद हाईमास्ट लाइट घोटाला, रोड लाइट व बिजली सामान खरीद घोटाला, विज्ञापन बोर्ड लगाने का घोटाला, डस्टबिन खरीद, सीमेंट बैंच एवं डंपिंग यार्ड की सफाई घोटाला सहित सड़क, नाली एवं नालियों के निर्माण आदि ऐसे काम जो वास्तव में हुए ही नहीं और भुगतान उठा लिया गया। नगर पालिका में भ्रष्टाचार वाली सभी फाइलें गायब कर दी गई हैं। इस पूरे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पालिका में पिछले दो वर्षों में जितने भी कार्य विभिन्न निर्माण सड़क, नाली, नालों आदि की जांच, समस्त खरीद सामग्री एवं सफाई के नाम पर किए गए समस्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए एवं नगर पालिका से गायब हुई अनेक पत्रावलियों के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करवा कर लाडनूं को भ्रष्टाचार मुक्त करवाया जाए।

सफाई कर्मियों की भर्ती कर सफाई व्यवस्था सुधारी जाए

नगर पालिका लाडनूं में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए कम से कम 100 सफाई-कर्मियों की भर्ती की स्वीकृति के साथ ही भर्ती में वाल्मीकि समाज एवं स्थानीय को प्राथमिकता दी जाए। इसमें सामान्य वर्ग के लोग सफाईकर्मी की नौकरी तो पा लेते हैं, लेकिन वे सफाई कार्य में नहीं लगना चाहते हैं। यह समस्या अभी भी बनी हुई है।

नंदी गौशाला खोल कर सांडों की समस्या हल करें

लाडनूं शहर में आवारा सांड हर गली, हर चौराहे, हर वार्ड में मौजूद हैं। सब्जी मंडी एवं बस स्टैंड पर भारी संख्या में आवारा सांड विचरण करते हैं और आपस में लड़ते रहते हैं। ये लड़ते हुए दुकानों पर व राहगीरों पर हमला करते हैं। ऐसे सैकड़ों हादसे हो चुके हैं, इन आवारा पशुओं के लिए नंदीशाला की स्वीकृति प्रदान कर जनता को राहत दें और लोगों की सुरक्षा करें।

बस स्टैंड पर पानी भराव का स्थाई समाधान हो

लाडनूं बस स्टैंड पर गंदे पानी व बारिश में पानी के भराव से पूरा क्षेत्र तालाब का रूप ले लेता है। बस स्टैंड पर जैन समाज का विश्वप्रसिद्ध सुखदेव आश्रम मंदिर है। पानी के भराव एवं कीचड़ के कारण मंदिर में जाने का रास्ता तक बंद हो जाता है। इस पानी के स्थाई निकास हेतु समाधान करवाया जाए।

मुख्य स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाएं

लाडनूं के मुख्य मार्गों पर लोगों द्वारा बहुत अतिक्रमण किए हुए हैं। सब्जी मंडी, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, राहूगेट पर सब्जी ठेला वालों ने सड़क के दोनों साइड में ठेले लगा कर अतिक्रमण कर रखा है। हाईकोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया जा सकता। इसलिए मुख्य-मुख्य स्थानों से अतिक्रमण हटाकर जनता को राहत पहुंचाएं।

नए बस स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति दी जाए

लाडनूं के बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही अत्यधिक बढ़ चुकी है। लाडनूं की जनसंख्या के हिसाब से वर्तमान बस स्टैंड काफी छोटा हो चुका है। इससे सरकारी एवं प्राइवेट बसों के खड़ा करने की समस्या हो चुकी और यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है। इसके लिए नया बस स्टैंड बनाना अति आवश्यक है, इसकी स्वीकृति प्रदान कर लाडनूं की जनता को अनुग्रहित करें।

बिजली हादसों में मुआवजा दिया जाए 

बिजली विभाग की लापरवाही से हुए हादसों में जान-माल के नुकसान और घायल हुए परिवारों को क्षतिपूर्ति के रूप में आर्थिक मुआवजा सरकार से दिलवाया जाने की व्यवस्था की जाए। यह ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र कुमार चोटिया, विनोद चौहान, विकास सिंह, धर्मेंद्र पंवार, हनुमान बिरड़ा, पूरण सिंह, गोविन्द गोयल आदि मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements