माली समाज छात्रावास के विद्यार्थियों को किया जाएगा स्थानांतरित
नागौर (kalamkala.in)। यहां डीडवाना रोड स्थित सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान में संचालित छात्रावास और कोचिंग के विद्यार्थियों को ताऊसर रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में स्थानांतरित किया जाएगा। इसमें सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान द्वारा समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को स्थानान्तरित किया जाएगा। कार्यक्रम में गुरुवार को सुबह 8 बजे से हनुमान चालीसा पाठ (100 बार) होगा। इसके बाद शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में प्रवेश दोपहर सवा 12 बजे से होगा।