ईओ के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर दी बधाई
कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। निकटवर्ती ग्राम अडवड निवासी रामरतन चौधरी, जो वर्तमान में नवलगढ़ की नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी हैं, के जन्मदिन के अवसर पर अडवड ग्राम में युवाओं ने वृक्षारोपण किया। महेंद्र सारण ने बताया कि कुचेरा निवासी ईओ रामरतन चौधरी अभी नवलगढ़ में पदस्थापित हैं, उनके जन्मदिन पर कुचेरा शहर और आस पास के ग्रामवासियों ने वृक्षारोपण किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी ने सभी शिक्षकों को वृक्ष लगाने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में इन्द्र सारण, शिव प्रकाश, हड़मान, दियाल, हरेंद्र, पिंटू, मुकेश, किशोर, राकेश, सुरेश, हरेंद्र, नवीन, दाऊ, हरिभजन आदि ने भाग लिया।