पर्यावरण कर्तव्य निभाएं, हर साल हर व्यक्ति पेड़ लगाएं- सिंघल,
रैली निकालकर वृक्षारोपण के लिए किया आमजन को जागरूक
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम व वृक्षारोपण महाअभियान 2024 के तहत आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन तथा अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश साहू के निर्देशन में और सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण को लेकर गाजी सरकार उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा रैली का आयोजन कर वृक्षारोपण के लिए आमजन को जागरूक किया गया। अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश साहू ने बताया कि रैली का आयोजन कर के वृक्षारोपण के प्रयास और तेज किए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए जा सकें। इस मौके पर रूडीप के सहायक अभियन्ता रियाज अहमद ने कहा कि वर्षा ऋतु आते ही वृक्षारोपण शुरू कर देना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण हो सके। सीएमएससी के सहायक निर्माण प्रबंधक राम कुमार सिंघल, विद्यालय के निदेशक मो.फिरोज व केप यूनिट जयपुर के मनोज श्रीवास्तव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आओ धरती को हरा-भरा बनाएं
इस मौके पर सहायक निर्माण प्रबंधक राम कुमार सिंघल ने कहा कि, आओ हम सब मिलकर इस धरती को हरा-भरा बनाएं। प्रत्येक व्यक्ति हर साल वृक्ष लगाएं, ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती हैं, जिनका उपयोग करके आज मानव जीवित है और आराम व सुखदायी जीवन बिता रहा है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। कैप के मनोज श्रीवास्तव कम्युनिटी मोबिलाइजेशन एक्सपर्ट ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण करने और उनको सुरक्षित रखने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण की जिम्मेदारी को हम सबको मिलकर निभाना चाहिए। विद्यालय के निदेशक फिरोज ने कहा कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। आज के औद्योगीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बना हुआ है, इसके चलते दुनिया भर में इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेना है। कैप के असलम खान ने रैली के माध्यम से वृक्षारोपण के लिए आम जन से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा इस अभियान से जुड़ें। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महबूब, सीएमएससी के नवल सिंह सोशियल सेफगार्ड, रामकिशोर एसओटी, विद्यालय परिवार के जितेंद्र, रविंद्र, शहजाद अली, लक्ष्मी शर्मा, कविता, ज्योति, रिंकू सांखला, सुरेंद्र आदि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाई।