दाग्युरे फोटोग्राफर समिति के अध्यक्ष बने लाडनूं के रामस्वरूप और अनिल बने मंत्री
वी.के. पारीक। सुजानगढ़ (kalamkala.in)। दाग्युरे फोटोग्राफर्स समिति सुजानगढ़ के वार्षिक चुनाव करवाने हेतु स्थानीय सेन मंदिर में मीटिंग आयोजित हुई।चुनाव अधिकारी संरक्षक भंवरलाल स्वामी ने नए पदाधिकारियों के लिए नाम आमंत्रित किए। निवृतमान अध्यक्ष सागर स्वामी द्वारा नए अध्यक्ष के रूप में रामस्वरूप लाडनूं और मंत्री अनिल प्रजापत सुजानगढ़ के नाम प्रस्तावित किए जिसका सभी सदस्यों ने तालियों के साथ अनुमोदन करते हुए सर्व सम्मति से चयनित किया गया। संरक्षक भंवरलाल स्वामी की सहमति से अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी में संयोजक नागेश कुमार कौशिक, उपाध्यक्ष इस्माइल खान, कोषाध्यक्ष देवीलाल स्वामी, संगठन मंत्री चंद्रसिंह भानिसरीया, शिवराज प्रजापत जसवंतगढ़ को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया। शेष कार्यकारिणी के विस्तार के लिए शीघ्र ही मीटिंग बुलाया जाना अन्य तय किया गया। इससे पूर्व मंत्री लीलाधर माटोलिया ने गत वर्ष के आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर फोटोग्राफर तरुण सिंह, जाहिद भुरान, दीपक सेन, गोविंद टेलर, रविंद्र पारिक, गिरधारी स्वामी, दीपक पारीक, मदन गोपाल प्रजापत, रामनिवास कुलहरि, चुन्नीलाल प्रजापत, ताराचंद, कुंदन, विनोद पारिक, अनिल प्रजापत सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
