Download App from

Follow us on

जो मुश्किलों से लड़ते हैं, इतिहास वही बदलते हैं- शंकर आकाश, दिल्ली में हुई नेशनल एजुकेशनल काॅन्फ्रेंस में प्ररणादायी सम्बोधन

जो मुश्किलों से लड़ते हैं, इतिहास वही बदलते हैं- शंकर आकाश,

दिल्ली में हुई नेशनल एजुकेशनल काॅन्फ्रेंस में प्ररणादायी सम्बोधन

लाडनूं (kalamkala.in)। कॅरिअर मंत्र संस्थान लाडनूं के फाउंडर मोटीवेशनल गुरू शंकर आकाश ने नई दिल्ली के पंजाबी बाग क्लब में नवसमाज चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से आयोजित नेशनल एज्यूकेशनल काॅन्फ्रेंस में भाग लेते हुए कहा कि जीवन के विकास का आधार शिक्षा है, इसलिए आमूलचूल परिवर्तन के लिए समाज के प्रत्येक तबके तक शिक्षा का उजियारा पहुुंचे, ऐसे प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जिस प्रकार की नीतियां बनकर शिक्षा क्षेत्र में काम होना चाहिए था, वो हुआ नहीं, लेकिन अब हम सबको मिलकर शिक्षा से वंचित वर्ग के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने उपस्थित युवाओं को कठिनाइयों से ना डरते हुए उनसे हर स्तर पर जूझने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो मुश्किलों से लड़ते हैं, इतिहास वही बदलते है। काॅन्फ्रंेस में देशभर से 16 राज्यों के शिक्षा के विभिन्न आयामों पर नवाचार करने वाले राष्ट्रीय विद्वानों, विचारकों, वैज्ञानिकों एवं नवाचारकों ने अपने विचार व्यक्त किए।

वैज्ञानिक तरीके से बनाएं आयुर्वेद के उत्पाद

काॅन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि सवितापीठ महासम संस्थान श्री क्षेत्र कोंचुर के पीठाधीश्वर श्री सवितानंदा नाथ महास्वामी ने वैज्ञानिक तरीके से आयुर्वेद के उत्पाद बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए विभिन्न उत्पादों के बारे में बताया और कहा कि आज समाज को धर्म से ज्यादा अध्यात्म की आवश्यकता है, ताकि जीवन में सर्वांगीण बदलाव आ सके। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के विधायक रिंकेश सैन ने युवाओं को राजनीति में सेवा भाव से आगे आकर काम करने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक सुघर सिंह, महासचिव एम. सूर्यनारायण हैदराबाद व दिल्ली शाखा के अध्यक्ष विरेश डाबास, उतरप्रदेश शाखा के वीरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विष्णु कुमार बैंगलोर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मनोज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में छतीसगढ के विधायक रिंकेश सैन ने शंकर आकाश का सम्मान किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy