*कछुआ को भटकते हुए पकड़ा और संरक्षण के लिए वन विभाग टीम को किया सुपुर्द*
लाडनूं (kalamkala.in)। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीठड़ी द्वारा एक मादा कछुआ को बचाते हुए उसे वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मीठड़ी के अस्पताल में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर डूंगर सिंह को मंगलवार को अपने गांव से मीठड़ी आते समय गांव उदरासर में सड़क किनारे मिला, जिसे इन्होंने वन्यजीव संरक्षण का दायित्व निभाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर वन विभाग अधिकारी झूमर राम को सूचना दी। उनके स्टाफ साथी डॉ. वीरेंद्र सिंह, नर्सिंग ऑफिसर भंवरलाल पावड़िया, विष्णु शर्मा, जितेंद्र कुमावत, राजेंद्र महला, रामदेवाराम महला, मीठड़ी विद्यालय के व्याख्याता चंद्राराम मेहरा व स्टाफ साथियों द्वारा वन विभाग को सुपुर्द किया।