बिजली व पानी विभागों की समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश और सभी अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के आदेश,
कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने लाडनूं के लैड़ी पंचायत में जन सुनवाई की और बालसमंद में किया निरीक्षण
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत लैड़ी में आयोजित जन सुनवाई में हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने यहां बालसमंद के राजकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। लैड़ी में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर ने ग्रामवासियों की परिवेदनाएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में पेयजल, बिजली, गोचर भूमियों में अतिक्रमण, जल जीवन मिशन के तहत जल कनेक्शन, सफाई व्यवस्था संबंधी कुल 19 विभिन्न परिवेदनाएं प्राप्त हुई। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के सम्बंध में बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता और जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता को तत्काल मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान कर रिपोर्ट करने हेतु निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने प्राप्त अन्य परिवेदनाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निवारण करने हेतु निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक जनसुनवाई के शिविर में मौजूद रहकर निरंतर पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश भी दिए। उन्होंने राज्य सरकार के मुख्य सचिव व जन अभियोजन निराकरण विभाग के आदेशानुसार किए जा रहे हर माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के आयोजन के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत लैड़ी में जनसुनवाई में भाग लिया था एवं आमजन की परिवेदनाओं को सुना।इस जनसुनवाई से पूर्व जिला कलेक्टर ने ग्राम बालसमंद का भ्रमण किया और वहां राजकीय विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरिक्षण करते हुए उनमें पाई गई कमियों व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध मेँ आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, तहसीलदार गौरव पूनिया, लैड़ी के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।