सात ई-मित्र और आधार केंद्रों पर अनियमितताओं को संचालकों को किया पाबंद,
जसवंतगढ में शीघ्र लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, जिला स्तरीय आईटी टीम ने किया निरीक्षण
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय संचार विभाग एवं आईटी विभाग की टीम ने गुरुवार को यहां ग्राम लैड़ी, बाकलिया व बालसमंद में 7 ई-मित्र व आधार केंद्रों का निरीक्षण कर अनियमितताएं रोकने के लिए पाबंद किया। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा ग्राम पंचायत लैडी में हुई जनसुनवाई के पश्चात् सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय आई.टी. टीम द्वारा संयुक्त रूप से उपखण्ड क्षेत्र लाडनूं में ई-मित्र कियोस्क धारकों एवं आधार सेंटर्स का औचक निरीक्षण किया गया।
अनियमितताओं और शिकायतों का निवारण किया
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार क्षेत्र में आधार संचालकों द्वारा बरती जा रही फर्जी दस्तावेज, गलत बायोमैट्रिक और निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलना आदि अनियमितताओं की रोकथाम एवं शिकायत विषयों की जांच के संबंध में निरीक्षण कर सुधार के लिए पाबंद किया गया। निरीक्षण में आधार मशीन एवं ई-मित्र संचालकों को निर्धारित सेवा शुल्क वसूलने के संबंध में जांच की गई एवं मौके पर पाई गई अव्यवस्थाओं के बारे में आधार व ईमित्र संचालकों को सुधार के सख्त निर्देश दिये गये।
अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
निरीक्षणकर्ताओं द्वारा आधार सेण्टर्स एवं ई-मित्र कियोस्क पर रेट लिस्ट, आधार एवं ई-मित्र सर्टिफिकेट्स चस्पानगी, रसीद का नियमानुसार वितरण, रजिस्टर इन्द्राज करना, गर्मी का मौसम होने की वजह से छाया -बैठक एवं पानी इत्यादि की माकूल व्यवस्था, भीड़ को नियंत्रण करने हेतु टाॅकन व्यवस्था इत्यादि के बारे में निर्देश दिए गए। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान कियोस्क सेण्टर्स पर अवस्थित अव्यवस्थाओं को अविलम्ब दुरूस्त करने हेतु सेण्टर्स धारकों को सख्त निर्देश दिए गए।
जसवंतगढ की सीसी टीवी कैमरा परियोजना का निरीक्षण
औचक निरीक्षण पश्चात् टीम द्वारा ग्राम जसवंतगढ़ में सीसीटीवी कैमरा परियोजना की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि 7 पोल, जिनका फाउण्डेशन कार्य पूर्ण हो गया है, अतः शीघ्र ही वह पोल स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये जायेगें। साथ ही ए.सी.पी उपनिदेशक शिवराज सोनी द्वारा जनसुनवाई स्थल ग्राम पंचायत लैडी पर विभाग की परियोजनाओं यथा बीबीएनएल, ई-मित्र प्लस, आई.पी. फोन, राजनेट, स्काडा, राज वाई-फाई एवं ई-मित्र का निरीक्षण किया गया।
ये शामिल रहे निरीक्षण टीम में
जिला कार्यालय निरीक्षण टीम से शिवराज सोनी (ए.सी.पी उपनिदेशक), चैनाराम (सहायक प्रोग्रामर) एवं ब्लाॅक स्तर से योगेश कुमार वर्मा (प्रोग्रामर) लाडनूं व प्रेम सारण (सहायक प्रोग्रामर) द्वारा ग्राम लैडी, बाकलिया एवं बालसमंद में अवस्थित 2 आधार सेण्टर, 1 आधार सी.एल.सी. सेंटर एवं 4 ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया।