हाईवे पर गुजरते ट्रक से लिफ्ट लेने वाले को रुपए, चैन और अंगूठी के साथ इज्जत भी गंवानी पड़ी, अप्राकृतिक दुष्कर्म से पीड़ित ने भरनावां से भाग कर बचाई जान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हाईवे पर गुजरते ट्रक से लिफ्ट लेने वाले को रुपए, चैन और अंगूठी के साथ इज्जत भी गंवानी पड़ी,

अप्राकृतिक दुष्कर्म से पीड़ित ने भरनावां से भाग कर बचाई जान

लाडनूं (kalamkala.in)। राह चलते ट्रक से लिफ्ट मांगना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। उसके साथ मारपीट, लूट-खसोट और अप्राकृतिक कुकृत्य तक किया गया। आखिर यहां भरनावां के पास एक होटल में रुकने पर पेशाब करने का बहाना करके वह भागने में सफल रहा। लाडनूं पुलिस थाने में उस पीड़ित व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज की गई है। अब पीड़ित को वारदात स्थल रामगढ़ के पुलिस थाने में इसकी जांच करवानी होगी।

ट्रक के खलासी ने कर डाला अप्राकृतिक दुष्कर्म

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित 38 वर्षीय व्यक्ति हैं, जो लक्ष्मणगढ़ में निवास करता है। वह किसी काम से लक्ष्मणगढ़ से हिसार गया हुआ था। वहां से 31 जुलाई को शाम को करीब 8 बजे में वापिस ट्रेन से सादुलपुर आया और फिर ट्रेन से चूरू पहुंचा। चूरू से वह प्राईवेट टेक्सी से रामगढ़ पहुंच गया। रामगढ़ से फतेहपुर जाने के लिये वह 1 अगस्त को रात्रि करीब 11 बजे बायपास रोड पर खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। काफी समय से कोई बस नही आई। तभी कहीं से एक ट्रक (ट्रेलर) आया, जिसे रुकवाया, तो उन्होंने उसे अंदर बैठा लिया और फतेहपुर छोड़ने का कहा। इस पर विश्वास कर लिया। ट्रक (ट्रेलर) में ड्राइवर व उसके साथ एक खलासी था। ट्रक में बैठते ही उन्होंने ट्रक की खिडकियों को बन्द कर दिया और उसके साथ मारपीट की। उससे उन्होंने 10 हजार रूपये और सोने की अंगूठी छीन ली। खलासी ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक मैथुन किया।

पेशाब करने के बहाने खेतों में भागा

वे उसे लेकर रात्रि में करीब 2.30-3.00 बजे ट्रक से भरनावां के पास आ गए। भरनावां से कुछ दूरी पर आगे एक होटल पर उन्होंने ट्रक को रोका। ट्रक चालक व खलासी ने मेरे साथ मारपीट करते हुए कहा कि हो-हल्ला किया तो वे उसे जान से मार देंगे। फिर उसे गाडी के केबिन में सीट के नीचे चुपचाप बैठने को कहा। पीड़ित ने उनसे तेज पेशाब लगने का कहा और साथ चल कर पेशाब करवाने को कहा। पैशाब करते समय वह वहां से अचानक खेतों की तरफ भाग गया। उनके पीछा करने पर भी उनके हाथ नहीं लगा। बाद में एक गांव में किराणे के दुकानदार का मोबाईल लेकर उसने अपने पिता को घटना के बारे में बताया तब उसके पिता व गांव के दूसरे रिश्तेदार वहां उसके पास आए। उसका खुद का मोबाईल ट्रक में ही रह गया था। उन्होंने उस मोबाइल पर फोन किया तो पता चला कि ट्रक वालों ने उसका मोबाईल फोन व बैग भरनावां गांव के पास की होटल में छोड़ दिया था। इस प्रकार पीड़ित व्यक्ति के साथ मुल्जिमान ने गंभीर मारपीट की एवं रूपये, चैन व अंगूठी छीन लिए। ट्रक के खलासी ने उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन भी किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements