लाडनूं में फंदे से लटकी मिली 40 वर्षीया महिला, बड़ा बास की घटना, एक युवक से हिरासत में पूछताछ, संदिग्ध मौत को लेकर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम, पुलिस जांच में जुटी, शव के ईर्द गिर्द थे खून के छींटे 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में फंदे से लटकी मिली 40 वर्षीया महिला, बड़ा बास की घटना, एक युवक से हिरासत में पूछताछ,

संदिग्ध मौत को लेकर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम, पुलिस जांच में जुटी, शव के ईर्द गिर्द थे खून के छींटे 

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां एक 40 वर्षीया विवाहित महिला का शव संदिग्ध हालातों में फंदे से लटका मिलने के बाद चर्चाओं का माहौल बना हुआ है और इसे लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां बड़ा बास मौहल्ले में इस विवाहिता महिला रजिया (40) का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया। पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल भी मौके पर स्वयं गए और पूरा जायजा लेकर घटनास्थल का परीक्षण किया। इस सम्बंध में नागौर से बुलाए गए मृतका के पीहर पक्ष ने रजिया की हत्या की आशंकाएं जताई हैं। पुलिस मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवा रही है‌। मौके पर एफएसएल टीम साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंच गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गई। पुलिस मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर इस मौत के मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। मृतका के दो बड़ी बेटियां एक 15 साल की एक 12 साल की एक 9 साल का लड़का है।

पड़ौसियों ने देखा वहां थे खून के छींटे

बड़ा बास के मकान के जिस कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा लगा हुआ महिला का शव मिला है। उस शव के आसपास बिखरा हुआ खून व चोटों के निशान होने से मामला संदिग्ध माना जा रहा है। डिप्टी विक्की नागपाल, थानाधिकारी रामनिवास मीणा और नागौर से आई एफएसएल की ने मौका देखा और घटनास्थल के फोटोग्राफ व रक्त के सैम्पल व साक्ष्य जुटाए गए हैं।

पति था बाहर, भांजे को छोड़ा था पत्नी के पास

जानकारी के अनुसार रजिया बानो के पति मुश्ताक खान रात अपने रिश्तेदारों के यहां बैठक में कालूसर गांव गए थे। इस दौरान उन्होंने पीछे अपने भांजे को घर पर छोड़ा था। सुबह करीब 4 बजे रजिया के घर हो-हल्ला सुनकर पड़ौसियों ने आकर देखा विवाहिता का शव पंखे से रस्सी पर लटका था। शव के पैर नीचे जमीन पर टिके हुए थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को भी घटनास्थल पर आसपास में रक्त के छींटे, बाथरूम में खून के धब्बे बिखरे हुए व बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम से साक्ष्य जुटवाए हैं। इस मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है। मर्डर है या सुसाईड इस मामले का खुलासा जांच के बाद ही हो पायेगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements