लाडनूं में चिकित्साकर्मियों की एक साथ भरपूर उथल-पुथल से क्यों गर्माया माहौल
कुल 45 जनों के पदस्थापन/तबादला आदेश, कुछ को विदाई- तो कुछ की लाडनूं में आवभगत
विधायक के नजरिए से लाडनूं को चिकित्सा क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए उठाया उचित कदम
लाडनूं। kalamkala.in चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं निदेशालय ने एक आदेश जारी करके विभाग के लाडनूं क्षेत्र के विभिन्न चिकित्साकर्मियों को उथल-पुथल किया है। इन आदेशों को अलग-अलग पार्टियों के लोग पृथक-पृथक नजरिए से देख रहे हैं। कोई इसे जनहित में लगे विशेष कार्मिकों को हटाने का विरोध कर रहे हैं, तो कोई इस कदम को उचित भी ठहरा रहे हैं। विधायक मुकेश भाकर के समर्थकों का कहना है कि इन आदेशों से 26 नए चिकित्सा कर्मचारियों को लाडनूं लगाया गया है, जिससे लाडनूं क्षेत्र को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इन कार्मिकों में ऐसे कर्मचारियों और विशेषकर महिला कार्मिकों को लगाया गया है, जो लाडनूं उनका गृहक्षेत्र होते हुए भी काफी समय से लाडनूं से दूर बैठे थे। उन्हें स्थानान्तरित करवाया जाकर वापस लाडनूं लगाया गया है। इस प्रकार इस तबादला आदेश को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाना भी न्यायोचित नहीं है। संभव है कि कुछ कार्मिकों के साथ सचमुच न्याय नहीं हुआ होगा, लेकिन जब यहां रिक्त पद नहीं रखे जाकर पूर्ति की जा चुकी है, तो फिर आम जनता पर इसका अधिक प्रभाव नहीं होगा। फिर भी इसे लेकर लोग अटकलें और चर्चाएं अभी तक जारी रखे हुए हैं।
इन सबको किया गया एपीओ
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं निदेशालय के आदेश के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक अति आवश्यकता को देखते हुए और लोकहित के कारण इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से पदस्थापन/स्थानान्तरण किया गया है। इनमें जिन कार्मिकों को एपीओ करके पदस्थापन प्रतीक्षा में जयपुर स्थित निदेशालय में ड्यूटी देने के लिए पाबंद किया गया है, उनमें उप स्वास्थ्य केन्द्र रायधना से एएनएम कुसुमलता, उप स्वास्थ्य केन्द्र रींगण में कार्यरत एएनएम सविता, दताऊ से एएनएम मेनका खेदड़, इन्द्रपुरा से एएनएम सुबिता कुमारी, लीव रिजर्व बीसीएमओ कार्यालय से बबिता कुमारी, उपस्वास्थ्य केन्द्र तंवरा से संजू बसेरा, भिडासरी से नीतू मीणा, खंगार से एएनएम अंजू, नन्दवाण से एएनएम नीलम देवी, लोडसर से नीलम देवी, राजकीय चिकित्सालय लाडनूं से वरिष्ठ सहायक देवाराम सिंवर, उपस्वास्थ्य केन्द्र गिरधारीपुरा ध्यावा से एएनएम रिनू कुमारी, तिलोटी से पूजा कुमारी तथा डीडवाना क्षेत्र के पायली से एएनएम मनीता व मोडियावट से एएनएम मीनाक्षी शामिल हैं।
लाडनूं से हटाए गए चिकित्साकर्मी
इनके अलावा स्थानान्तरित कार्मिकों में, जिन्हें लाडनूं से हटाया गया, उनमें पीएचसी बल्दू से सीनियर नर्सिंग अधिकारी राजेन्द्र ढाका को राजकीय चिकित्सालय लाडनूं और एएनएम अनिता कुमारी को उपकेन्द्र तिलोटी में लगाया गया है। लाडनूं के उपकेन्द्र माणकसर डीडवाना से एएनएम सुशीला को पायल डीडवाना में, उपस्वास्थ्य केन्द्र तेजपुरा लाडनूं से एएनएम सुमित्रा को पीएचसी रताऊ, उप स्वास्थ्य केन्द्र गैनाणा से एएनएम हेमलता भट्ट को उप स्वास्थ्य केन्द्र दताऊ, पीएचसी बल्दू से एएनएमकमला कुमारी को उप स्वास्थ्य केन्द्र नन्दवाण, उप जिला चिकित्सालय लाडनूं से एएनएम रेखा को उप स्वास्थ्य केन्द्र इन्द्रपुरा तथा सीएमसी निम्बी जोधां से सहायक रेडियाग्राफर अजय कुमार को उप जिला चिकित्सालय परबतसर लगाया गया है।
लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए चिकित्साकर्मी
बाहर से अन्य स्थानों में कार्यरत चिकित्साकर्मियों को यहां लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में लाए गए जाने वालों में पीएमओ डीडवाना से नर्सिंग अधिकारी ओमप्रकाश बाजोलिया को डीडवाना के ही सुदरासन, सीएचसी रानोली सीकर से नर्सिंग आॅफिसर संतोष बिजारणियां को पीएमओ लाडनूं, सीएचसी छोटी खाटु से नर्सिंग आॅफिसर प्रमोद शर्मा को सीएचसी सुदरासन डीडवाना, सीएचसी अचरोल जयपुर से नर्सिगं आफिसर मुकेश कुमार को उपजिला चिकित्सालय लाडनूं, सीएचसी शेरानी आबाद डीडवाना से नर्सिगं आफिसर कमलेश को सीएचसी सुदरासन डीडवाना, लीव रिजर्व खंड रियां बड़ी से एएनएम कमला को उप स्वस्थ्य केन्द्र बनवासा डीडवाना, उप स्वस्थ्य केन्द्र बनवासा डीडवाना से कल्पना कुड़ी को पीएचसी ध्यावा, मकराना के उप जिला चिकित्सालय से एएनएम सुशीला को उपकेन्द्र पायली डीडवाना, उपकेन्द्र धावद कलां चितौड़गढ से एएनएम शारदा को उपकेन्द्र तंवरा, पीएचसी मंडूकरा डीडवाना से एएनएम राजबाला को पीएचसी दयालपुरा डीडवाना, उप स्वास्थ्य केन्द्र बेरावास मूंडवा से एएनएम अल्का कुमारी को पीएचसी बल्दू, उप स्वास्थ्य केन्द्र बायड़ मेड़ता सिटी से एएनएम प्रेमादेवी को गैनाणा, सीएचसी श्रीमाधोपुर सीकर से एएनएम संजू राव को उप स्वास्थ्य केन्द्र तेजपुरा लाडनूं, उपस्वास्थ्य केन्द्र अम्बावाली बड़ी सादड़ी चितौड़गढ से एएनएम मनोज को उप स्वास्थ्य केन्द्र भिडासरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र सुरपुरा डेगाना से एएनएम मुकेश ओला को उपस्वास्थ्य केन्द्र रींगण, पीएचसी धोलापानी छोटी सादड़ी से एएनएम अनिता को उपस्वास्थ्य केन्द्र नेतड़ों की ढाणी लाडनूं, पीएचसी कोद रियां बड़ी से एएनएम भावना को पीएचसी बल्दू, उप स्वास्थ्य केन्द्र अलमवाद खंड प्रतापगढ से एएनएम प्रियंका को उप स्वास्थ्य केन्द्र गिरधारीपुरा ध्यावा, राजकीय चिकित्सालय डीडवाना से फार्मासिस्ट नसरूद्दीन को पीएचसी मावा डीडवाना, पीएचसी चूड़ी चतरपुरा झुंझुनूं से फार्मासिस्ट सुरेन्द्र कुमार जांगिड़ को पीएचसी जसवंतगढ तथा सीएचसी मुकुन्दगढ झूुंझुनूं से सहायक रेडियोग्राफर शैलेन्द्र करीर को सीएचसी सुदरासन डीडवाना में लगाया गया है।