मुख्यमंत्री के आह्वान पर वृक्षारोपण अभियान के तहत ‘हरियालो राजस्थान’ में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में लगाए पेड़,
लाडनूं के मीठड़ी गांव में ‘हरियाली तीज’ पर आयोजित किया गया बड़ा कार्यक्रम
लाडनूं (kalamkala.in)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया गया । इस अभियान में प्रधानाचार्य सतीश नारवाल ने बताया कि इसका मकसद राज्य में हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है और पेड़ बड़े होने पर छाया और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलती है, जिसके तहत स्टाफ साथियों और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में बी.एल. गुर्जर, आसपुरा, ओम साहू, माया स्वामी, गणेश मंदिर पुजारी अनिल दाधीच, रुडमल महरिया, हरिप्रसाद, भींवाराम थालोड़, व्याख्याता चंद्राराम मेहरा, रामनिवास चौधरी, परमेश्वर महला, राजू लाल स्वामी, राहुल शर्मा, रमेश जांगिड़, मोहन जाखड़, विजय सैनी, ओमप्रकाश मीणा, रामनिवास मेहरा, ममता महला, पूजा चौधरी, विकेश कंवर, विनीता रुहेला, उषा, मंजू, सरदार सिंह, बिजेन्द्र महला, नाथू सिंह, रवि शर्मा, अभिषेक शर्मा , अभिषेक खंडेलवाल, सुखदेव दैया, कादिर खान, जगजीवन राम, मुकेश सोखल, प्रकाश, रणजीत, नाथूराम व विद्यार्थी उपस्थित रहे।