लाडनूं में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले में मात्र 24 घंटे में ही पुलिस ने खुलासा किया, महिला के नाणदे ने ही अपनी मामी की हत्या की और बाद में फंदे पर लटका कर किया छुपाने का प्रयास

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले में मात्र 24 घंटे में ही पुलिस ने खुलासा किया,

महिला के नाणदे ने ही अपनी मामी की हत्या की और बाद में फंदे पर लटका कर किया छुपाने का प्रयास

 

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस द्वारा यहां एक महिला की हत्या के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते मात्र 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी शाहरूख खान को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी शाहरुख खान (24) पुत्र इब्राहिम खान कायमखानी निवासी मदरसा के पास, दूकोसी (नागौर) द्वारा 7 अगस्त की रात्रि को अपनी मामी रजिया बानो (36) की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी। मृतका का पति उस दिन बाहर गया हुआ था और पीछे से अपने भांजे को घर पर छोड़ कर गया था। गिरफ्तार शाहरुख से अभी पुलिस पूछताछ जारी है। थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया की इस हत्या के कारणों का खुलासा आगे की जांच से हो सकेगा। हत्या में शाहरुख अकेला ही था अथवा उसका कोई सहयोगी भी रहा, यह भी जांच के बाद सामने आएगा। मृतका के तीन संतानें हैं।

पीहर पक्ष ने लगाया था दहेज हत्या का आरोप

बुधवार 7 अगस्त को सुबह पड़ौस के लोगों ने पुलिस को सूचित करके फांसी के फंदे पर एक विवाहिता के लटके होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को उतरवा कर राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। घटनास्थल पर लटके शव के पैर जमीन पर टिके थे और ईर्दगिर्द खून बिखरा था तथा बाथरूम में भी खून के निशान थे। मृतका के शव पर चोटें लगी हुई पाई गई। मृतका के पीहर पक्ष को नागौर से बुलाया जाकर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया। इस बारे में मृतका के भाई शाहनवाज ने पुलिस को एक रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2002 में मुश्ताक खान के साथ हुई थी। उसके माता-पिता का देहान्त हो चुका। उसकी बहन को उसके ससुराल वाले आएदिन दहेज और रुपए लाने आदि बातों को लेकर मारपीट करते रहते थे। उसकी बहिन को उसके ससुराल वालों द्वारा हमेशा दु:खी व परेशान किया जाता था। हम लोगों द्वारा आज दिन तक वे सब्र करते रहे, परन्तु इन लोगों ने आखिर उसकी बहन की हत्या कर दी। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान भी है। इस तरह के विवरण की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 207 दिनांक 07.08.2024 अन्तर्गत धारा 103 (1), 85 बीएनएस में दर्ज कर किया और जांच थानाधिकारी रामनिवास मीणा (उप निरीक्षक) ने शुरू की।

मामले को गंभीरता से लेकर की त्वरित जांच

इस मामले में आसूचना एवं कार्रवाई घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया जाकर त्वरित कार्रवाई करते बेहतर टीम वर्क और फील्ड इंटेलिजेन्स की सहायता से आसूचना संकलन करके आरोपी शाहरूख को दस्तयाब किया जाकर भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक व टैक्नीकल तरीके से पूछताछ की गई। इस पर आरोपी शाहरूख द्वारा अपनी मामी की हत्या करने की वारदात करना स्वीकार कर लिया गया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस पुलिस टीम ने किया बेहतर कार्य

हत्या के इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा तथा वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरूख खान को गिरफ्‌तार किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रामनिवास मीणा के साथ एचसी गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुखाराम, महिला कांस्टेबल राजकौर, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कमलेश, लक्ष्मीनारायण, अब्दुल शाकिर, राजकुमार, गिरधारी, सत्यनारायण और रामचन्द्र शामिल रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements