लाडनूं के तीन वार्डों के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान का शिविर आयोजित
लाडनूं। kalamkala.inyनगर पालिका के तत्वावधान में राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान का शिविर यहां शहरिया बास चौक मदरसा में वार्ड नं. 1, 2 व 3 के लिए आयोजित किया गया। अधिशासी अधिकारी मघराज डूडी ने बताया कि शिविर में आवासीय भूमि के पट्टे बनाने, शहरी रोजगार के लिए बिना ब्याज के 50 हजार रुपयों तक का ऋण नगरपालिका के माध्यम से दिए जाने तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान में भवन निर्माण स्वीकृति आदि, राजस्व विभाग, रसद विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं पेंशन से संबंधित कार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संबंधित कार्य, जन्म व मृत्यु तथा विवाह पंजीयन से संबंधित कार्य, चिकित्सा विभाग से संबंधित कार्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित कार्य, जलदाय विभाग से संबंधित कार्य, विद्युत विभाग से संबंधित कार्यों के लिए संबंधित विभागों की टीमों की सेवाएं भी प्रशासन शहरों के संग अभियान में उपलब्ध रही। शिविर का प्रारम्भ उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, नगरपालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण एवं अधिशाषी अधिकारी मघराज डूडी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी डूडी ने बताया कि आगामी 23 जुलाई तक लगातार लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ वंचित व्यक्ति आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही
आवासीय एवं कृषि भूमि के पट्टों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। शिविर में
पट्टा बनाने वाले व्यक्ति को 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 501 रुपए में शहरी आबादी क्षेत्र का पट्टा जारी किया जाएगा।
शिविर में नगर पालिका मंडल के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष होशियार अली खां, सरवर अली सिलावट, वार्ड नंबर 2 के पार्षद हाजी सतार खां, वार्ड 3 के पार्षद मनसब खान, पार्षद फैजु खां, सहाबुद्दीन खां, मोहिदीन खां पाडियाण, नानूखां दौलतखानी, सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुस्ताक खां कायमखानी, अयूब खां सामदखानी, एडवोकेट नवाब खां, यासीन अख्तर, मोती खां मलवाण और नागरिक गण उपस्थित रहे।