लाडनूं शहर की सफाई, सार्वजनिक रोशनी और बोर्ड की बैठक को लेकर शहर के सभी पार्षदों ने किया संघर्ष का ऐलान,
नगर पालिका सभागार में हुई पार्षदों की बैठक आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में सफाई के बिगड़े हालात, सार्वजनिक रोशनी व्यवस्था और नगर पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक नहीं होने को लेकर रविवार को पालिका सभागार में पार्षदों की एक बैठक उपाध्यक्ष मुकेश खींची की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्याओं से लेकर तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिए गए, जिनमें सफाई व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था और बोर्ड की बैठक दो साल से नहीं करने को लेकर चर्चा करके लिया गया। इसके बाद बैठक में पार्षद मुरलीधर सोनी ने चैयरमेन और ईओ के खिलाफ सभी पार्षदों द्वारा निंदा प्रस्ताव लिए जाने की आवश्यकता बताई। अनेक पार्षदों ने इसका विरोध किया और कहा कि समस्या का समाधान करवाना है या केवल विरोध प्रदर्शित करना है। इस पर चर्चा में इदरीश खां, राजेश भोजक व अन्य अनेक पार्षद निंदा प्रस्ताव के समर्थन में रहे। लेकिन, परस्पर विरोध रहने और एक राय नहीं होने से यह प्रस्ताव सफल नहीं हो पाया। इसके बाद नगर पालिका कार्यालय के समक्ष धरना देने व ईओ वगैरह का घेराव करके कार्यालय में नहीं घुसने देने पर चर्चा की गई। इन सबसे पहले कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन व नोटिस देने और समाधान नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन किए जाने का तय किया गया।
बैठक में ये सब रहे उपस्थित
बैठक में मुकेश खींची, मुरलीधर सोनी, इदरीश खान, संदीप कुमार प्रजापत, राजेश भोजक, यशपाल आर्य, नौशाद अली सिसोदिया, सतार खां , मुनसब खां, अनिल सिंघी, बच्छराज नागपुरिया, बाबूलाल प्रजापत, मोहन सिंह चौहान, श्याम सुंदर गुर्जर, बाबूलाल लोहिया, इस्लाम लंगा, वसीम अकरम, इरफान पाड़ियान, होशियार अली खां, इरफान खां, सुरेश खींची, शाकिर, असफाक, कामरान, बादाम बोपारी, जगदीश यायावर आदि उपस्थित रहे।