फलदार पौधे लगाने के लिए उद्यान विभाग से अनुदान की योजना
भागीरथ सिंह धुड़ीला
लाडनूं।kalamkala.in फलों का बगीचा लगाने पर किसानों को उद्यान विभाग के माध्यम से 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उद्यान विभाग के अधिकारी महेन्द्र कुमार उज्जैनियों ने बताया कि अभी फलदार पौधे लगाने का समय चल रहा है। साल में दो बार फलदार पौधे लगाये जाते हैं। जुलाई-अगस्त और जनवरी फरवरी में जो किसान भाई अभी नींबू, बेर, आंवला, बीलपत्र, पपीता के फलदार लगाने के लिए इच्छुक हैं, वो लगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में जिले में जो किसान नवीन फल बगीचा स्थापित करना चाहते हैं वे आवश्यक दस्तावेज जमाबन्दी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड सहित ई-मित्र के माध्यम से राज किसान पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पात्रता के अनुसार किसान भाई पौधे सरकारी या गैर सरकारी रजिस्टर्ड नर्सरी से ही पौधे खरीदें व पौधे खरीदने के बाद रजिस्टर्ड नर्सरी का बिल जरूर लें। फलदार पौधों में ड्रिप संयंत्र लगाना अनिवार्य है। ड्रिप संयंत्र पर सामान्य किसानों को 70% और लघु/ सीमान्त कृषकों को 75% अनुदान देय है। फलदार बगीचा कम से कम 0.50 हेक्टयर (3 बीघा) क्षेत्र में लगाना जरूरी है और अधिकतम 4 हेक्टपर क्षेत्र में बगीचा लगा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग कार्यालय लाडनूं में महेन्द्र कुमार उज्जैनियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
<span;>