किसानों, मजदूरों, सैनिकों ने देश का विकास किया और सुरक्षित रखा- भाकर
लाडनूं में झंडारोहण परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विशिष्ट लोगों के सम्मान के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, उपखंड स्तरीय समारोह आयोजित
सुमित्रा आर्य। लाडनूं (kalamkala.in)। स्वतंत्रता दिवस पर यहां डा. गुहराय स्टेडियम में उपखंड स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मुकेश भाकर थे। अन्य अतिथियों में पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, तहसीलदार गौरव पूनियां, पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनियां, थानाधिकारी रामनिवास मीणा, नगरपालिका के चैयरमेन रावत खां लाडवाण, उपाध्यक्ष मुकेश खींची, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्या व पार्षद सुमित्रा आर्य एवं संयोजक नोडल विद्यालय जौहरी स्कूल की प्रिंसिपल सुमन कपूर मंचस्थ थे। कार्यक्रम में विधायक भाकर व एसडीएम मिथलेश कुमार ने झंडारोहण किया। राष्ट्रगीत के बाद शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने परेड कर तिरंगा को सलामी दी।
आपकी दी हुई ताकत से छठी बार यहां स्वतंत्रता दिवस पर शामिल
विधायक भाकर ने अपने सम्बोधन में आजादी के लिए शहीद हुए लोगों को याद किया और कहा कि आजादी के बाद अब तक किसानों, मजदूरों और आदि लोगों ने अपने त्याग और तपस्या से देश का विकास संभव हुआ और सैनिकों ने देश को सुरक्षित रखा। भाकर ने यहां मौजूद लोगों से कहा कि आपने ताकत दी, तब वे फिर विधायक बने हैं और यह छठा अवसर है कि यहां स्वतंत्रता दिवस पर उपस्थित हुए हैं। उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार ने सबको बधाई देते हुए देश के विकास के लिए सारे नागरिकों और युवावर्ग से आह्वान किया। पालिकाध्यक्ष रावत खां ने सबको बधाई देते हुए लाडनूं के विकास के लिए सबसे सहयोग की अपील की।
तलवार के साथ लक्ष्मीबाई बन कर नृत्य रहा सराहनीय
कार्यक्रम में भूतोड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा लक्षिता ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बन कर तलवार के साथ शानदार वीरता का प्रदर्शक नृत्य प्रस्तुत करके खूब वाहवाही बटोरी। इसी प्रकार लक्की डिफेंस एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने सेना की तर्ज पर अपना विशेष प्रदर्शन करके लोगों को खासा प्रभावित किया। राजकीय जौहरी उमा विद्यालय की छात्राओं और अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति पूर्ण भावभीनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों, विद्यार्थियों, समाजसेवियों, संस्थाओं, पत्रकारों आदि का सम्मान किया गया। अंत में प्राचार्या सुमन कपूर ने आभार ज्ञापित किया। वंदे मातरम् राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं नागरिक गण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जीवंत बगड़िया ने किया।