लाडनूं में पहले सावन सोमवार पर डुंगर बालाजी से कावड़ लेकर किया जलाभिषेक
लाडनूं । सावन के पहले सोमवार को लाडनूं के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को दूध व जल से अभिषेक कर पूजा की । भैया बगीची, करंट बालाजी , शिव मंदिर , बस स्टैंड स्थित ख़ाकीजी की बगीची आदि शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ रही ।
साथ ही युवाओं द्वारा डूंगर बालाजी से कावड़ यात्रा लेकर भैया बगीची में जलाभिषेक किया । कावड़ यात्रा में अरुण, सुमित, मयंक , अरविंद, विष्णु व मुकेश आदि सामिल हुये।