लाडनूं के दताऊ से छपारा ग्रेवल सड़क बनते ही बिखर गई, खड्ढे ही खड्ढे बने, लोगों का आवागमन हुआ बंद,
ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच की मांग की, ग्रेवल पूरी नहीं डालने, रोलर नहीं चलाने और बिना मापदंड के काम करके फर्जी बिल बनाने के आरोप
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील की ग्राम पंचायत सांवराद के अन्तर्गत ग्राम दताऊ से छपारा तक बन रही ग्रेवल सड़क में मिलीभगत से फर्जी बिल बनाने और घटिया कार्य करने के कारण सड़क के अभी से क्षतिग्रस्त हो जाने की एक शिकायत ग्रामीणों ने यहां उपखंड कार्यालय में उपस्थित होकर एसडीएम मिथलेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर जांच करवाने की मांग की है। इस सड़क पर खड्ढों के कारण किसानों का खेतों में और बच्चों का विद्यालयों में आवागमन तक बंद सा हो गया है। इसे लेकर ग्राम दताऊ के डा. ओमप्रकाश, प्रेमाराम, नानूराम, बनवारीलाल, पांचूराम, अन्नाराम आदि ने यह ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत सांवराद के ग्राम दताऊ से छपारा की ओर ग्रेवल सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा उचित मापदंड के अनुसार नहीं किया गया। फिर भी जेईएन व ग्रामसेवक ने बिल बना दिया। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए तथा बरसात के समय खेतों में जाने वाले आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में इस सड़क को संज्ञान में लेकर सही करवाने की मांग की गई है। साथ ही मामले की जांच की मांग भी रखी गई है। एसडीएम ने इसकी जांच करवाने का भरोसा दिया है।
रोड पर बड़े-बड़े खड्ढे, पानी भरने से आवागमन हुआ बंद
इस बारे में ‘कलम कला’ द्वारा ग्रामीणों ने बात की गई, जिसमें डा. ओमप्रकाश ने ‘कलम कला’ को बताया कि दताऊ से छपारा जो ग्रेवल रोड डाली गई थी, उसमें न तो उचित मात्रा में ग्रेवल डाली गई और न उस पर रोलर चलाया गया। अब जगह-जगह उस पर पानी भरने लगा है। फिर भी जेईएन, ग्रामसेवक और एईएन ने मिल कर उसका बिल सबमिट करवा दिया है। इसकी जांच की मांग के लिए आज हम ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। इसी प्रकार एक अन्य ग्रामवासी ने ‘कलम कला’ को बताया कि इस बनाई गई रोड पर खड्डे है और दो-दो फुट तक पानी भर जाता है और सड़क पर कीचड़ ही कीचउ़ हो गया है। इससे बच्चों का स्कूल आना-जाना तक बंद हो गया है। प्रशासन को ध्यान देकर इसमें सुधार करवाना चाहिए।
