लाडनूं के प्रमुख दुर्गा पूजा और डांडिया नृत्य कार्यक्रम को लेकर लाडनूं युवा मंच ने शुरू की तैयारियां, तीन अक्टूबर से होने वाले इस आयोजन में भव्य कार्यक्रमों, महिलाओं की विशेष व्यवस्था पर निर्णय

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के प्रमुख दुर्गा पूजा और डांडिया नृत्य कार्यक्रम को लेकर लाडनूं युवा मंच ने शुरू की तैयारियां,

तीन अक्टूबर से होने वाले इस आयोजन में भव्य कार्यक्रमों, महिलाओं की विशेष व्यवस्था पर निर्णय

लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र में सालों से दुर्गा पूजा महोत्सव के शानदार आयोजनकर्ता लाडनूं युवा मंच इस साल फिर सक्रिय हो गया है। गौरतलब है कि लाडनूं युवा मंच के तत्वावधान में हर साल नौ दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित किया जाता है, जिसमें गरबा-डांडिया नृत्य में महिला पुरुष सभी सज-धज कर भाग लेते हैं। इस साल यह आयोजन आगामी 3 अक्टूबर से काया जाएगा। इस आयोजन को लेकर लाडनूं युवा मंच की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर विभिन्न तैयारियों, कार्यकर्मों आदि को लेकर चर्चा की गई और प्रस्ताव लिए गए। संस्था की इस बैठक में इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन को आगामी 3 अक्टूबर से आरंभ किए जाने और हर वर्ष की भांति इस बार भी किए जाने वाले विभिन्न आयोजनों में मां दुर्गा के पूजा पाठ, संगीत, टेंट, प्रचार प्रसार, सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बार के कार्यक्रम को पहले से और अधिक भव्य बनाए जाने और उसी अनुरूप कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने तय किया गया। आयोजन स्थल पर लगने वाले पंडाल में पुरुषों से बिल्कुल पृथक व्यवस्था महिलाओं के बैठने के लिए रखी जाएगी। बैठक में इसके लिए तैयारियों के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया। बैठक में युवा मंच के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह जैतमाल, सचिव प्रकाश सोनी, नीतेश माथुर, शांतिलाल जैन, शिवरतन सिंह, ताराचंद अग्रवाल, लक्ष्मण शर्मा, मनीष राजपुरोहित, शरद शर्मा, ललित सोनी, प्रेमराज डांवर, निक्की जेतमाल, विक्रम चौहान आदि उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements