लाडनूं क्षेत्र में तीन सड़क हादसों में एक श्रद्धालु सहित तीन जनों की दर्दनाक मौत,
एक ट्रक से कुचला, एक पैदल को कार ने टक्कर मारी और एक बाईक सवार गाय से टकराया
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। लाडनूं क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक श्रद्धालु सहित तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों शवों का यहां राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया जाकर परिजनों को सुपुर्द किए गए। मृतकों में एक मध्य प्रदेश निवासी श्रद्धालु, चरला निवासी युवक और फिरवासी जा रहा बाइक सवार शामिल थे।
खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालु की ट्रक से कुचल कर मौत
हेड कांस्टेबल गोपालराम बलारा ने बताया कि रामदेवरा से खाटूश्याम जी जा रहे मध्यप्रदेश के देवास जिले के ननाशाह निवासी शंकर प्रजापति (25) पुत्र माखनलाल की मौत ट्रक से कुचल कर हो गई। वह 50 यात्रियों के दल के साथ आया था, जो एक ट्रक में सवार होकर रामदेवरा से दर्शन कर श्रद्धालुओं का दल खाटू श्यामजी जा रहा था। ये सब रात को आराम करने के लिए यहां रेलवे ओवर ब्रिज के पास रुके थे। वहां सोए हुए शंकर प्रजापति को ट्रक ने कुचल दिया।लाडनूं के रेलवे ओवर ब्रिज के आगे स्थित तिरपाल मार्किट के पास देर रात आराम करने के लिए वहां खड़े एक ट्रक के नीचे वह लेट गया था और ट्रक चालक ने अनजाने में ट्रक को चला दिया, जिससे उसके नीचे सो रहे इस श्रद्धालु शंकर की कुचल जाने से मौत हो गई। रात को वह खड़े ट्रक के नीचे सो गया था, और ट्रक चलने पर उसके टायर के नीचे आ गया। उसे उसके साथी लेकर यहां राजकीय चिकित्सालय लाए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक में सवार होकर रामदेवरा से दर्शन कर यह श्रद्धालुओं का दल खाटू श्यामजी जा रहा था। देर रात आराम करने के लिए श्रद्धालु लाडनूं रेलवे ओवर ब्रिज के पास करीब 50 लोगों का दल रूका। इस दौरान शंकर (20) एक ट्रक के नीचे सो गया था। सुबह ड्राइवर ने जैसे ही ट्रक को निकाला वह टायर के नीचे आ गया।
पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार कार फरार
दूसरे हादसे में निम्बी जोधां में पुलिया के पास पैदल जा रहे शंकर लाल (19) पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी चरला को सोमवार रात 11 बजे एक कार ने कुचल डाला। यह कार हरियाणा नम्बर की क्रेटा थी। कुचले जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। वह निम्बी जोधां में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम देख कर अपने गांव चरला जा रहे थे। लाडनूं थाने के हेड कांस्टेबल गोपाल बलारा ने बताया कि शंकरलाल पुत्र रामचन्द्र हाल निवासी चन्द्राई और किसनाराम पुत्र मालाराम निवासी चन्द्राई रात को कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर से कार्यक्रम देख कर पैदल लौट रहे थे। पुलिया के पास हरियाणा नंबर की गाड़ी के टक्कर मारने शंकरलाल को गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौके पर आसपास के लोग आ गए और उसे अस्पताल पहुंचाया, पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इस हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई देवाराम ने लाडनूं पुलिस को दी है। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक शंकरलाल एयरफोर्स की तैयारी कर रहा था।
गाय से बाइक टकराई, बाईक सवार युवक की मौत
तीसरे हादसे में ग्राम लाछड़ी से फिरवासी जा रहे दिलीप कुमार (28) पुत्र जगाराम की बाइक गाय से टकरा जाने से दुर्घटना ग्रस्त होकर उसकी मौत हो गई। बाइक चालक दिलीप कुमार के शव को यहां राजकीय चिकित्सालय लाया जाकर मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम किया गया।