लाडनूं बस स्टेंड पर मिली लोगों को राहत, जेसीबी-ट्रेक्टर और सफाईकर्मियों को लगा कर भारी तादाद में कचरा हटवाया, बोरवैल को किया दुरुस्त,
पार्षद सुमित्रा आर्य की पुरजोर मांग असर लाई, पालिका अधिकारियों ने संज्ञान लेकर दिए सख्त आदेश, पालना होने से सफाई सुनिश्चित हुई
लाडनूं (kalamkala.in)। समूचे शहर की सबसे ज्वलंत समस्या बनी बस स्टेंड पर कीचड़, पानी के ठहराव और समस्या समाधान के लिए बनवाए गए बोरवैल की पानी जाने की जालियों को ऊपर लगा दिए जाने को लेकर शहर की वरिष्ठतम पार्षद सुमित्रा आर्य द्वारा नगरपालिका पहुंच कर पुरजोर शब्दों में उत्पन्न समस्त हालातों का समुचित समाधान किए जाने की मांग की। इस पर तत्काल संज्ञान लिया गया। ठेकेदार द्वारा ईओ के आदेश से बोरवैल पर लगाई गई जालियों को नीचे लगा कर दुरुस्त कर दिया गया है। साथ ही बस स्टेंड की सफाई का जिम्मा महेंद्र कुमार जमादार सफाई निरीक्षक को सौंपा और शुक्रवार को महेंद्र कुमार सुबह 5 बजे ही जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर सहित सफाईकर्मियों को वहां काम पर लगा दिया। इस अवसर पर पार्षद सुमित्रा आर्य भी पूरे समय वहां मौजूद रहीं और अपनी देखरेख में उन्होंने सारा सफाई कार्य करवाया।
जेसीबी लगा कर हटाया अनेक ट्रेक्टर कचरा
बस स्टेंड पर लम्बे समय से जमा हुई गंदगी को जेसीबी से करीब 10 ट्रेक्टर-ट्रोली भर कर कचरा व कीचड़ उठा कर हटाया गया। इसके अलावा आसपास की अटी हुई नालियों का अवरोध भी हटवाया गया। इससे बस स्टेंड पर लोगों को एकबारगी काफी राहत महसूस हुई। हालांकि अभी यहां और सफाई की दरकार है, जो थोड़ा सूखने के बाद ही किया जा सकेगा। वहां चारों तरफ और सुखदेव आश्रम जैन मंदिर के प्रवेश द्वार सहित सामने से गुजर रहे नाले की भी पर्याप्त सफाई की जरूरत है।
बस स्टेंड पर हुए लीकेज से भी पानी फैलने की शिकायत उठाई, अधिकारियों को दिया धन्यवाद
वहां सुखदेव आश्रम के कोर्नर पर पाईप लाईन में लीकेज होने के सम्बंध में पार्षद सुमित्रा आर्य ने तत्काल एक्सईएन जेके चारण और सहायक अभियन्ता डीएस चौधरी को भी सूचित किया है। पार्षद सुमित्रा आर्य ने पालिकाध्यक्ष रावत खां और अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा को बस स्टेंड की सुध लेकर सुधार करवाने के लिए आभार ज्ञापित किया है। साथ ही स्थाई रूप से इस समस्या का समाधान करने और नियमित निगरानी के लिए अलग से किसी व्यक्ति की ड्यूटी लगाने की मांग भी की है, ताकि आमजन और यात्रियों सहित सभी आटो रिक्शाओं, बसों और अन्य वाहनों को भी राहत मिल सके। गौरतलब है कि गुरुवार को नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष रावत खां और ईओ जितेन्द्र कुमार मीणा के साथ ही सफाई निरीक्षक व जमादार आदि की एक साथ मौजूदगी होने से पार्षद सुमित्रा आर्य ने उचित मौका समझ कर बस स्टेंड के हालात सुधारने की मांग पर जोर दिया और सभी अधिकारियों को स्थिति के बारे में जानकारी दी। इसे सभी अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और पार्षद सुमित्रा आर्य के सामने ही तत्काल ठेकेदार और सफाई निरीक्षक जमादार को निर्देश देकर सुधार के लिए पाबंद कर दिया था।