नासिक में हुआ प्रवचन, असर दिखा लाडनूं में- लाडनूं में जुम्मा की नमाज के बाद एकत्र लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर दिए ज्ञापन, बाबा रामगिरी महाराज को पाखंडी बाबा बताते हुए गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नासिक में हुआ प्रवचन, असर दिखा लाडनूं में-

लाडनूं में जुम्मा की नमाज के बाद एकत्र लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर दिए ज्ञापन,

बाबा रामगिरी महाराज को पाखंडी बाबा बताते हुए गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद यहां स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में एकत्र होकर रेलवे फाटक होकर उपखंड कार्यालय पहुंच कर 4 अलग-अलग ज्ञापन राष्ट्रपति और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम से यहां एसडीएम को सौंपे। इन सभी ज्ञापनों में रामगिरी महाराज को नासिक में धार्मिक कार्यक्रम में इस्लाम के पैगम्बर की शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करके देश के भाईचारे और शांति को बनाए रखने की मांग की गई है।

इनके द्वारा दिए गए ज्ञापन

इनमें एक ज्ञापन सम्पूर्ण मुस्लिम समाज लाडनूं की ओर से दिया गया है, हालांकि इस पर केवल एक व्यक्ति के हस्ताक्षर ही हैं। अन्य ज्ञापनों में चीफ शहर काजी शाही इमाम मौलाना सैयद मोहम्मद अली अशरफी ने अपनी तरफ से एक ज्ञापन और एक ज्ञापन चीफ काजी सैयद मोहम्मद मदनी अशरफी अयूबी ने भी अपनी तरफ से इसी आशय का दिया है। चैथा ज्ञापन मुस्लिम महासभा राजस्थान के शहर अध्यक्ष मजीद लंगा के लेटर हेड पर दिया गया है, जिस पर तीन-चार जनों के हस्ताक्षर हैं। इस ज्ञापन में नासिक हरिनाम सप्ताह मौजे पांचाले तहसील सिन्नत जिला नासिक (महाराष्ट्र) में उपदेश के दौरान रामगिरी महाराज ने लाईव सम्बोधन में नबी की शान में गुस्ताखी की है। इसे बर्दाश्त योग्य नही बताते हुए इसकी निन्दा की गई है और बाबा को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाने की मांग की गई है। इस ज्ञापन में रामगिरी बाबा को पाखंडी बताया गया है। ज्ञापन देने पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने एक बैनर ले रखा था, जिस पर भी बड़े अक्षरों में लिखा था, ‘गुस्तोखे रसूल पाखंडी बाबा रामगिरी को  गिरफ्तार करो’। इसमें निवेदक उलमा-ए- किराम लाडनूं एवं मुस्लिम महासभा लाडनूं के नामों का उल्लेख है।

ये लोग रहे अग्रणी

ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में शहर काजी सैयद मोहम्मद अली, सैयद मोहम्मद मदनी, मौलाना अब्दुल शकूर, मजीद लंगा, रोशन खां दायमखानी, मौलाना मोहम्मद इकबाल, मो. मुश्ताक खां कायमखानी, पार्षद अदरीश खां, मुनसब खां, अयुब खां मोयल, अमजद खां, दिलेर खां, सिराजुदीन बल्खी, मौसिम मोंटी, रमजान भूटो, शाहरूख खां फौजी, असगर खां खोखर, मास्टर अब्दुल अजीज, पिंटु, असलम खां, शाकिर, आबिद, सलीम आदि उपस्थित रहे।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में फिशिंग अटैक के जरिए की गई साइबर ठगी की पूरी राशि दिलाई वापिस, दुजार की महिला को पासपोर्ट रिन्यू करवाने का कह करवाई थी 50 हजार की राशि ट्रांसफर, साइबर एक्सपर्ट विक्रम मीणा की सफल कहानी 

Advertisements
Advertisements
Advertisements