लाडनूं प्रजापति समाज के चुनाव 1 सितम्बर को
लाडनूं (kalamkala.in)। प्रजापति समाज लाडनूं के आम चुनाव 1 सितंबर रविवार को प्रजापति भवन लाडनूं में कावाए जाएंगे। इस चुनाव में लाडनूं में मौजूद 515 घरों के सभी सदस्य भाग लेंगे। कैलाश घोड़ेला ने बताया कि इस बार चुनाव में प्रजापति समाज के लिए ऐसी टीम का गठन करने का विचार है, जो प्रजापति समाज के साथ-साथ लाडनूं की हर गतिविधि में भी अपनी भागीदारी निभाए और यहां के अन्य समाजों की गतिविधियों में भी शामिल होती रहे। सभी ने मिल कर इस तरह का विचार किया है। इस अवसर पर बेगराज ढूंढाडा, अशोक ढूंढाडा, कमल, कैलाश घोडेला, मोती गेधर, बाबूलाल गेदर आदि ने राजस्थान प्रजापति महासभा के उपाध्यक्ष बनाने पर दीनदयाल एडवोकेट को बधाई भी दी है।