लाडनूं में निजी बस और पानी के टैंकर में हुई टक्कर से 5 छात्राओं सहित 12 जनें हुए चोटिल
लाडनूं (kalamkala.in)। एक प्राइवेट बस और ट्रेक्टर-टैंक की टक्कर में बस में बैठी 5 काॅलेज छात्राओं सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। यह हादसा निम्बी जोधां से लाडनूं की तरफ आ रही प्राईवेट बस से यहां लाडनूं गैस सर्विस के पास वीर तेजा काॅलोनी के समीप हुआ। यहा वीर तेजा काॅलोनी के पास उ़क पर चढ रहे टैंकर से बस टकरा गई। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को यहां राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां सबका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस से एएसआई राजेन्द्र गिला मौके पर पहुंच गए और हादसे के बारे में जानकारी जुटाई। किसी भी घायल को कोई गंभीर चोट नहीं होने से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हादसे में चोटिल हुए लोगों में निकिता, ललिता, मोनिका, सुमन, माया, जमुना सहित बारह लोग शामिल हैं। ये सभी रताऊ, निम्बी जोधा, खामियाद के निवासी है। इन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाने और सहायता उपलब्ध करवाने में पार्षद इदरीश खान और जावेद खान ने सहयोग प्रदान किया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।