रैगर समाज के प्रतिभाशाली 7 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान कर किया सम्मानित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नारी अब किसी क्षेत्र में पुरूष से कमजोर नहीं रही- डॉ. रेणु शर्मा,

रैगर समाज के प्रतिभाशाली 7 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान कर किया सम्मानित

लाडनूं (kalamkala.in)। रैगर समाज की 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभासम्पन्न 6 छात्राओं एवं 1 छात्र सहित 7 विद्यार्थियों को समारोह आयोजित किया जाकर यहां लैपटोप प्रदान करके सम्मानित किया गया। यहां शीतला माता चैक में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडनूं के आयुर्वेद चिकित्सालय में कार्यरत  वरिष्ठ कम्पाउडर रामलाल रैगर की ओर से सबको लैपटोप दिए गए। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में शिक्षा सत्र 2018 से 2022 तक की बोर्ड परीक्षा के परिणामों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शामिल किया गया, जिनमें रवि रैगर, प्रियंका रैगर, माया रैगर, पिंकी रैगर, कृष्णा रैगर, प्रणिता रैगर व लक्ष्मी रैगर को सम्मानित करते हुए लैपटॉप प्रदान किए गए।

लड़कियों की शिक्षा पर दिया जोर

कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. रेणु शर्मा ने कहा नारी में छिपी प्रतिभा को महत्वपूर्ण बताते हुए बताया कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और वे किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कमजोर नहीं रही है। शिल्पी जैन ने कहा कि लड़कियां शिक्षित होने पर दो परिवारों को  रोशन करती है। नीलम गर्वा ने जीवन में शिक्षा की जरूरत बताते हुए कहा कि बच्चों को किसी सूरत से शिक्षा से वंचित नहीं रखना चाहिए। प्रधानाचार्य जयनारायण रैगर ने शिक्षा से ही व्यक्तित्व का विकास संभव बताते हुए कहा कि जो समाज शिक्षित होगा वही आगे बढ़ेगा। प्रारम्भ में रामलाल रैगर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके अतिथियों द्वारा किया गया।

इन अतिथियों ने की कार्यक्रम में शिरकत 

इस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के अतिथियों में डॉ. रघुनन्दन बोचीवाल, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय लाडनूं में कार्यरत डॉ. रेणु शर्मा, डॉ. विनय शर्मा, डॉ. तरुण शर्मा, सीबीईओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम स्वामी, सूरजमल भूतोड़िया राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य जयनारायण रैगर, केशर देवी स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शिल्पी जैन, डॉ. विपिन शर्मा, प्रधानाचार्य नीलम गर्वा, हिन्दूचन्द नवल, डॉ. देवेंद्र व डॉ. रमेश कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत कन्हैयालाल धौलपुरिया, रामलाल रैगर, ओमप्रकाश, बजरंगलाल, एईएन हेमन्त कुमार, नरेंद्र, रवि, लाड़ादेवी, चैथीदेवी, हेमादेवी, मैनादेवी व प्रियंका ने किया। 

समाज के प्रमुख लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान रैगर समाज केे अध्यक्ष हनुमानमल फुलवारिया, सेवानिवृत एईएन नोरतनमल तुनगरिया, सेवानिवृत एएसआई रावताराम नवल, पार्षद बाबूलाल सबलानिया, गंगाराम रेगर, रामकरण सबलानिया, भागीरथ फुलवारिया, तिलोकचंद मौर्य, हजारीमल मुसलपुरिया, भागीरथराम धोलपुरिया, आशाराम फुलवारिया, लिक्ष्मण राम धौलपुरिया, गुमानाराम मौर्य,  भँवरलाल फुलवारिया, प्रभुदयाल तुनगरिया, ओमप्रकाश सबलानिया,  प्रकाशचन्द मौर्य, विनोद कुमार, चतराराम तुनगरिया, जगदीशप्रसाद धौलपुरिया, गणपतराम फुलवारिया, प्रेमाराम धौलपुरिया, दिनेश फुलवारिया, ललित आदि रैगर समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन हरिकृष्ण शर्मा ने किया। अंत में कन्हैयालाल धौलपुरिया ने आभार ज्ञापित किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements