लाडनूं के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा 21 सितंबर को,
हंसराज बैगानी पूनमचंद दूगड़ स्मृति सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन ओसवाल पंचायत भवन में होगा
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय सामाजिक संस्था युवक परिषद के तत्वावधान में अष्टम हंसराज बैंगानी- पूनमचंद दूगड़ स्मृति अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 21 सितंबर शनिवार को किया जाएगा।प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक चांद कपूर सेठी ने बताया कि प्रतियोगिता में नगर के करीब 12 विद्यालयों के विद्यार्थी समारोह पूर्वक एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य व सामुहिक गायन की रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।इस प्रतियोगिता को लेकर गत गुरुवार को प्रतियोगिता आयोजन समिति की बैठक में तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया और विभिन्न कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। बैठक में चौथमल किल्ला, जौहरी मल दूगड़, राजकुमार चोरड़िया, आलोक खटेड़, राकेश कोचर, अरविंद नाहर, अभय नारायण शर्मा, ललित वर्मा, सुशील पीपलवा आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया जाएगा पुरस्कृत
समिति के सदस्य अरविंद नाहर ने बताया कि नगर की विभिन्न स्कूलों से संपर्क कर उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निवेदन किया गया है और अधिकांश स्कूलों के छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता की तैयारी में लगे हैं। अभय नारायण शर्मा ने बताया कि यहां पहली पट्टी स्थित ओसवाल पंचायत भवन में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विगत 8 वर्षों से निरंतर आयोजित होने वाली इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नगर में सभी वर्गों के लोग भारी संख्या में दर्शकों के रूप में भाग लेते हैं। देर रात तक चलने वाले प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।