स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पेंटिंग, निबंध व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन, नगर पालिका लाडनूं के तत्वावधान में राजकीय जौहरी स्कूल में हुआ कार्यक्रम 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पेंटिंग, निबंध व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन,

नगर पालिका लाडनूं के तत्वावधान में राजकीय जौहरी स्कूल में हुआ कार्यक्रम 

लाडनूं (kalamkala.in)। नगरपालिका लाडनूं के तत्त्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत शुक्रवार को जौहरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनूं में पेंटिंग, रंगोली व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान, स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता की थीम पर अपनी आकर्षक पेंटिंग्स बनाई। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर कर भाग लिया और इसी थीम पर अपने निबंध लिखे। श्रीमती यंशवती शर्मा, श्रीमती मजू चौहान व वरिष्ठ अध्यापिका कुसुमलता वर्मा ने स्वच्छता की रंगोली बनाई, जो आकर्षण का केन्द्र रही।

मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

इसी प्रकार इस अवसर पर एक मानव-श्रृंखला का निर्माण भी छात्र-छात्राओं ने मिलकर किया और समाज में स्वच्छता और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में शपथ भी दिलवाई गई। साथ ही कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश पारीक ने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता रखने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता दीपक मीणा तथा कार्मिकगण संगीता कंवर, सामुदायिक संगठन कल्पना खिंची, सुमित सैनी, आईआरजीवाई प्रवीण सिंह शेखावत, फायर चालक विरेन्द्र सिंह शेखावत, एमआईएस अभियंता राम सिंह मेड़तिया एवं जौहरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनूं के प्रधानाचार्य राजेन्द्र जांगिड, वरिष्ठ अध्यापक बनवारी मीणा, व्याख्याता प्रकाश स्वामी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements