लाडनूं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा को किया गया एपीओ, स्वायत शासन विभाग ने जांच कार्यवाही के प्रभावित होने के अंदेशे से किए आदेश

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा को किया गया एपीओ,

स्वायत शासन विभाग ने जांच कार्यवाही के प्रभावित होने के अंदेशे से किए आदेश

लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका लाडनूं के अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा को स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया है। उन्हें कार्यमुक्त करते हुए निदेशालय में अपनी उपस्थिति देने के लिए आदेशित किया गया है। यह आदेश उनके विरुद्ध विचाराधीन जांघ को प्रभावित किए जाने की संभावना के मद्देनजर किया गया है। स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम द्वारा जारी आदेश क्रमाकः प.1 (क) (04) कार्मिक/आर.एम.एस./ डी.एल.बी./24/ 1300/ दिनांक: 20/01/24 में बताया गया है कि राज्य सरकार के आदेश दिनांक 03.06.2024 द्वारा निर्देश प्रदान किये गये थे कि नगरीय निकायों के पास विकास कार्यों के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्माण एवं अन्य कार्यों से संबंधित निविदा प्रक्रिया अथवा कार्य आदेश जारी नहीं किये जावें। अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका, लाडनूं द्वारा नगर पालिका कोष में विकास कार्यों हेतु पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भी ठेकेदारों से मिलीभगत कर षड़यंत्र पूर्वक दिनांक 10.06.2024 को 1.40 करोड़ रूपये की निविदायें जारी कर दी गई। शिकायत प्राप्त होने पर उपखण्ड अधिकारी लाडनूं की देखरेख में निविदाओं को खुलवाया गया, जिसमें टेण्डर खाली पाये गये। इसके अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी द्वारा बिना प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के 01-01 लाख के 20 कार्यादेश जारी कर दिये गए। इस संबंध में जितेन्द्र कुमार मीणा, कर निर्धारक हाल अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका लाडनूं के विरूद्ध निदेशालय स्तर पर जांच कार्यवाही विचाराधीन है। मीणा द्वारा उपरोक्त पद पर रहते हुए उक्त जांच कार्रवाई को प्रभावित करने की पूर्ण संभावना है। अतः उपरोक्त वर्णित जांच के दृष्टिगत जितेन्द्र कुमार मीणा, कर निर्धारक हाल अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका, लाडनूं का अग्रिम पदस्थापन तुरन्त प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में, निदेशालय किया जाता है। मीणा को एतद्वारा कार्यमुक्त कर निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल अपनी उपस्थिति निदेशालय में प्रस्तुत करें।

काफी समय से चल रहा था पार्षदों और ईओ के बीच झगड़ा

नगर पालिका लाडनूं में लम्बे समय से पार्षदों और ईओ के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई थी। कुछ पार्षद शहर की सफाई और रोशनी व्यवस्था को लेकर बोल रहे थे, तो कतिपय पार्षद टेंडर प्रक्रिया और मनमर्जी के बारे में आरोप लगा रहे थे। ऐसे में पार्षदों ने अलग से बैठक करके निंदा प्रस्ताव का प्रयास भी किया, तो नगर पालिका के गेट को बंद करके ताला लगाने का प्रयास भी किया गया। एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन भी दिए गए। अंततोगत्वा परस्पर झगड़ा इतना बढ़ा कि ईओ जितेन्द्र कुमार मीणा ने पार्षद राजेश भोजक वगैरह के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा तक पुलिस में किया। इस दरमियान टेंडर आदि की अन्य शिकायतें भी चलती रही। अब डीएलबी से उनके एपीओ करने के इस आदेश से लगता है सारे मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements