लोढ़सर तंवरा गांवों में अवैध खनन और अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का ग़ुस्सा चढा परवान पर, पुलिस के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी कर जताया अपना विरोध

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लोढ़सर तंवरा गांवों में अवैध खनन और अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का ग़ुस्सा चढा परवान पर,

पुलिस के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी कर जताया अपना विरोध

लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील की ग्राम पंचायत तंवरा के अन्तर्गत आने वाले खनन और क्रेशर क्षेत्र लोढ़सर, तंवरा आदि गांवों में ग्रामवासियों की ओर से लगातार चल रहे विरोध ने शनिवार को थोड़ा उग्र रूप ले लिया, जब मौके पर मौके पर समझाइश के लिए गई जसवंतगढ़ पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

गुस्साए लोगों ने की पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी

शनिवार 21 सितम्बर को तंवरा और लोडसर माइनिंग/ खनन क्षेत्र में अवैध खनन,अवैध रास्तों, अतिक्रमण, क्रेशरों के प्रदूषण को लेकर तंवरा ग्राम में पहाड़ी क्षेत्र में ग्रामीण जनों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक हुई और ग्रामीणों द्वारा असंतुष्ट होकर मौके पर ही ‘पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि किशन कस्वा गोपीराम बिजारणियां, हरिश मेहरड़ा एडवोकेट, नेमीचंद शर्मा, मेघराज तंवर, प्रकाश खोखर, भंवरलाल मेघवाल, देवीदत्त शर्मा, मुलाराम खौखर, भंवरलाल काँमरेड, हजारीराम बीसू, नारायणसिंह भाटी, बजरंग सिंह गौड़, जयप्रकाश जागिड़, दुर्गाराम खौखर प्रेमाराम आदि उपस्थित थे।

एसडीएम और कलेक्टर को भी दिए थे ज्ञापन

गौरतलब है कि इससे पहले ग्रामीण जन लाडनूं में उपखंड अधिकारी और डीडवाना में जिला कलेक्टर को भी इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन फिर भी कोई भी कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीण जनों में भारी रोष व्याप्त है। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण आए थे और यहां विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने ज्ञापन में 10 दिनों में समस्या का हल निकाले जाने की मांग रखी और आंदोलन की चेतावनी दी थी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements