उतना ही भेदभाव करना जितना वापस खुद सहन कर सको- विधायक मुकेश भाकर, पंचायत समिति की साधारण सभा में अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए गरज पड़े विधायक भाकर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

उतना ही भेदभाव करना जितना वापस खुद सहन कर सको- विधायक मुकेश भाकर,

पंचायत समिति की साधारण सभा में अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए गरज पड़े विधायक भाकर

लाडनूं (अबूबकर बल्खी, पत्रकार)। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार में प्रधान हनुमान राम कासनियां की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई।बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वितीय वर्ष 2025-25 का पूरक प्लान अनुमोदन किया गया तथा बिजली, पानी, चिकित्सा, सड़क, आंगनबाड़ी आदि के सम्बंध में विचार किया गया। बैठक में विधायक मुकेश भाकर ने सभी अधिकारियों से बिना किसी भेदभाव के सबका काम करने की नसीहत देते हुए कहा है कि हर व्यक्ति के वाजिब कानूनी कार्यों को शीघ्रता से किया जाना चाहिए।जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान विधायक मुकेश भाकर ने अधिकारियों पर गरजते हुए कहा कि वे जाति या कांग्रेस-भाजपा का भेदभाव नहीं करते हुए सभी लोगों का काम करते रहें। हम तो धरने प्रदर्शन कर ही आगे बढ़े हैं। अगर कोई भेदभाव करता है, तो वो अपनी नौकरी बचा कर रखे। भेदभाव उतना ही करना जितना तुम वापस सहन कर सको। उन्होंने एसडीएम मिथलेश कुमार व अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का सात दिनों में निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन की जांच कमेटी बनाकर करवाई जाए

बैठक में प्रधान हनुमान कासनियां, पंचायत समिति सदस्य श्रीराम खीचड़, जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क, सरपंच हरदयाल रुलानिया, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा ने जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही करने पर विरोध किया। आसोटा सरपंच हरदयाल रुलानिया ने पानी सप्लाई खोलने में ठेकेदारों की मनमर्जी का विरोध जताया व सदन में जल जीवन मिशन के अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लेकर उच्चाधिकारियों को भेजने की मांग की।विधायक भाकर ने जल जीवन मिशन के लिए एक कमेटी बनाकर जांच करने के लिए निर्देश दिए।

सरपंचों का मानदेय नहीं दिया तो हड़ताल करेंगे

सरपंच प्रतिनिधि नाथूराम कालेरा ने विश्ववनाथपुरा में पानी की समस्या बताई, सरपंचों का प्रस्ताव स्वीकृत करने व सरपंचों का मानदेय दिलवाने की मांग भी रखी, अन्यथा हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

कसूम्बी व श्यामपुरा की बिजली समस्या को उठाया

बैठक में ओमप्रकाश बागड़ा ने कसुम्बी में दो ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करवाने की मांग की व पंचायत समिति सदस्य रामनिवास पटेल ने बाकलिया से लेड़ी मार्ग पर 33 हजार केवी की लाईन, जो श्यामपुरा स्कूल के ऊपर से गुजर रही है, उसको 4 सालों से शिकायत के बावजूद दुरुस्त नहीं करने का आरोप लगाया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements