स्टेशनरी के गोदाम से चार लाख का सामान चुराने वाली दो चोरनियां पकड़ी, चोरी का सामान बरामद
डीडवाना (kalamkala.in)। चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए डीडवाना पुलिस ने गाढ़ा बास रोड डीडवाना स्थित एक पुस्तकों और स्टेशनरी के गोदाम से चोरी करने वाली दो चोरनी महिला आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। इन आरोपियों ने गाढ़ा बास रोड़ डीडवाना के पुस्तकों व स्टेशनरी के गोदाम से करीबन 4 लाख रूपये का सामान चुराया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। इस चोरी की वारदात के बारे में रवि प्रकाश शर्मा पुत्र श्रवण कुमार शर्मा, राजन बुक्स एण्ड स्टेशनर्स, दुर्गा मार्केट, डीडवाना ने रिपोर्ट दर्ज करवा कर बताया कि उसके पुस्तकों व स्टेशनरी के गोदाम गाढा बास रोड़ डीडवाना पर पुस्तकें, कॉपी, स्लेट, रजिस्टर इत्यादि सामान का स्टॉक रखा हुआ था। रात्रि में अज्ञात चोरों ने गोदाम के ताले तोड़कर सामान निकाल कर ले गये। गोदाम से करीबन 4 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गये। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 254 दिनांक 30.09.2024 धारा 303 (2) बीएनएस पुलिस थाना डीडवाना में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
खुनखुना स्टेशन निवासी दो महिलाओं को चोरी के सामान सहित पकड़ा
पुलिस ने प्रकरण में आरोपियों की तलाश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा (आई.पी.एस.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) तथा पुलिस उप अधीक्षक श्री धरम पुनियां (आर.पी. एस.) के निकटतम सुपरविजन में डीडवाना पुलिस थाने के थानाधिकारी नंदलाल रिणवां सीआई के नेतृत्व में हैंड कांस्टेबल गोपालराम ने अपने टीम सदस्यों कांस्टेबल प्रहलाद, सुरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार एवं महिला कांस्टेबल श्रीमती ललिता व श्रीमती मंजू ने जांच व कार्रवाई की। इस मामले में अनुसंधान के बाद चोरी में शामिल खुनखुना स्टेशन निवासी दो महिलाओं राखी (29) पत्नी राजेश सांसी और सीमा (25) पत्नी रोहित सांसी को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी किया गया सामान कॉपी, किताबों को बरामद किया गया। प्रकरण में अभी आगे अनुसंधान जारी है।