माली समाज को किया गौरवान्वित, मंगलपुरा की वर्षा टाक ने आरजेएस में चयन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

माली समाज को किया गौरवान्वित,

मंगलपुरा की वर्षा टाक ने आरजेएस में चयन

लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती ग्राम मंगलपुरा निवासी मालचंद टाक सैनी की पौत्री व राजेंद्र कुमार टाक की पुत्री वर्षा टाक (सैनी) का चयन राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) की मुख्य परीक्षा 2024 में चयन हुआ है। वर्षा के पिता, माता और दादा तीनों का सम्बन्ध शिक्षण से है। दादा सेवानिवृत है और माता-पिता दोनों राजकीय सेवा में अध्यापन वृत्ति में हैं। वर्षा अपने माता-पिता के साथ नागौर में निवास करती थी और उसके दादा, चाचा और उनका पूरा परिवार अपने पैतृक गांव मंगलपुरा में ही रहते हैं। वर्षा के दादा मालचंद टाक मंगलपुरा में माली समाज के अध्यक्ष हैं और पिता राजेंद्र टाक शिक्षक संघ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। वर्षा टाक को इस सफलता पर अखिल भारतीय कुशवाहा सैनी महासभा की महिला जिलाध्यक्ष व वरिष्ठतम पार्षद सुमित्रा आर्य, इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यायावर सहित सम्पूर्ण ‘कलम कला’ परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements