लाडनूं में मेड़तियान सिलावट समाज के 31 जोड़ों का सामुहिक विवाह सम्मेलन 20 अक्टूबर को, जोर-शोर से चल रही है तैयारियां,
विवाह स्थल पर रहेगी 12 सीसीटीवी कैमरों की नजर और 200 वालंटियर्स की सख्त निगरानी
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। मेड़तियान सिलावट समाज संस्था के तत्वावधान में लाडनूं में 20 अक्टूबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में सिलावट पंचायत भवन में सदर ज्यान मोहम्मद की अध्यक्षता में कार्यकारिणीं सदस्यों एवं समाज के युवाओं की एक बैठक आयोजित कर सम्मेलन से जुडी तैयारियों पर चर्चा की गई।
तैयारियों को लेकर 20 टीमों का गठन
समाज के अध्यक्ष ज्यान मोहम्मद बल्खी ने बताया कि सम्मेलन से जुडी तैयारियों को लेकर अलग अलग 20 टीमों का गठन किया गया है। इसमें समाज के कुल 31 जोड़ों का निकाह शेख मोहम्मद साबिर सल्फी व शहर काजी सैयद मोहम्मद मदनी द्वारा सामूहिक रूप से पढ़ाया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर समाज के 14 खेड़ों में निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है इसके आलावा अन्य सभी समाज के गणमान्य जनों को भी दावतनामा भेजा गया है ।
सीसीटीवी कैमरों से रहेगी निगरानी
संस्था के मीडिया प्रभारी अबूबकर बल्खी ने बताया कि विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। पुरानी ऊन मिल के पीछे स्थित ग्राउंड में सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें प्रदेशभर से सर्वसमाज से करीब 8 हजार मेहमान शामिल होंगे। विवाह सम्मेलन पंडाल, निकाह परिसर सहित भोजन स्थल आदि पूरा क्षेत्र करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में रखा जायेगा।इसके आलावा करीब 200 वॉलंटियर्स सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग करेंगे।
