शिक्षा अर्जित करके ही मिल सकती है तरक्की- लीलाराम,
डांडिया नृत्य द्वारा पेश की भारतीय संस्कृति व नवरात्रि की महिमा,
निम्बी जोधां में टैगोर शिक्षण संस्थान में हुआ डांडिया एवं पुरस्कार वितरण समारोह
लाडनूं (kalamkala.in)। टैगोर शिक्षण संस्थान निम्बी जोधां में डांडिया एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टैगोर पब्लिक स्कूल एवं टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित होकर उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने सुंदर नृत्यों व गीतों के माध्यम से भारतीय संस्कृति व नवरात्रि की महिमा को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांडिया नृत्य रहा। सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक शानदार डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो एक से बढ़ कर एक रहा।
138 विद्यार्थियों का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड कक्षाओं के टॉपर रहे विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा इस सत्र की कहानी-कथन, वाटर टैग, मूकाभिनय, पोस्टर मेकिंग, श्रेष्ठ हिंदी व अंग्रेजी लेखन, भाषण, प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों के 138 विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
परिश्रम पूर्वक चुनौतियों का सामना करें
कार्यक्रम में लाडनूं पुलिस थाने के थानाधिकारी लीलाधर ने कहा कि शिक्षा अर्जित करने से ही विद्यार्थी को तरक्की मिल सकती है। इस उम्र में वे अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा कर अपनी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। राजकीय भूतोड़िया स्कूल के प्रधानाचार्य जय नारायण ने अपने काव्य उद्बोधन में विद्यार्थियों को अथक और कठिन परिश्रम की राह चुनकर चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी। ओड़ींट के शिवाजी स्कूल के निदेशक गोविंद सिंह चांपावत ने बताया कि हर विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक व सामाजिक पुनरुत्थान के लिए भी नियमित कार्यक्रम होने चाहिए।
शिक्षा से ही संस्कार व संस्कृति का निर्माण
कार्यक्रम का शुभारंभ थानाधिकारी लीलाधर, सैनिकों की बजट मैनेजमेंट कमेटी राजस्थान सरकार के सदस्य कर्नल राजेंद्र सिंह जोधा, भूतोड़िया राजकीय स्कूल लाडनूं के प्रधानाचार्य जयनारायण, शिवाजी स्कूल ओड़ींट के निदेशक गोविंद सिंह चांपावत, भूतोड़िया स्कूल लाडनूं के संजय कुमार एवं समाजसेवी तेजराज सिंह जोधा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण, साफा बंधन एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। अंत में टैगोर स्कूल के संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया और विद्यार्थियों को शिक्षा से ही संस्कार व संस्कृति का निर्माण होने से शिक्षा के प्रति मेहनत और लगन से ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सलोनी राठौड़, वंदना ढाका व मानसी चोटिया द्वारा किया गया।
