कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों का पुलिस कार्यों हेतु हो समुचित उपयोग,
पुलिस उप महानिरीक्षक ने डीडवाना में ली अपराध गोष्ठी और दिए निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। पुलिस उप महानिरीक्षक अजमेर रेंज ओमप्रकाश ने शनिवार को जिला डीडवाना-कुचामन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण व वृताधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली। अपराध गोष्ठी में उन्होंने कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा पैण्डिग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही महिला, बाल एवं यौन अपराधों की रोकथाम तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी रात्रि कालीन गश्त व नाकाबंदी करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपराध समीक्षा करके प्रभावी गश्त व निगरानी के दिए निर्देश
जिला डीडवाना-कुचामन की अपराध समीक्षा के दौरान अपराध गोष्ठी में पुलिस उप महानिरीक्षक ने समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण व वृताधिकारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले थानों पर अपराधों के संबंध में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार थानाधिकारियों को समय-समय पर पैन्डेन्सी कम करने हेतु निर्देशित करने को कहा गया। जिले में होने वाले लूट, नकबजनी एवं गम्भीर प्रवृति से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिये अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से नाकाबंदी व निगरानी अमल में लाई जाने के निर्देश दिए गए। महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं वृद्धजनों के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर त्वरित एवं गुणवतापूर्ण अनुसंधान कर शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। कम्युनिटी पुलिसिंग के मध्यनजर थाना, जिला स्तर पर सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों आदि का पुलिस के कार्यों हेतु समुचित उपयोग में लिये जाने के निर्देश भी दिए गए।
जन सुनवाई कर दिए शीघ्र निस्तारण के निर्देश
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की गई, जिसमें परिवादियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन नेमीचंद खारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर वैभव शर्मा, वृताधिकारी डीडवाना धरम पूनियां, वृताधिकारी कुचामन सिटी अरविंद विश्नोई उपस्थित रहे। प्रारम्भ में पुलिस उप महानिरीक्षक ओमप्रकाश के यहां आने पर जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद की अगवानी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
