मीठड़ी में हुए निपुण मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को किया सम्मानित
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के मीठड़ी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती पर आयोजित निपुण मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्थानीय विद्यालय और महात्मा गांधी स्कूल के विद्यालय के विद्यार्थियों को म्युजिक चेयर, लटकन जलेबी, बॉल डालो, सिक्का निकालो, कविता, देखो और बताओ, मिट्टी के बर्तन आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम रहने वाले विद्यार्थी, अरमान, चमन, लक्ष्मी, पलक, नैना, रोहित को पारितोषिक के रूप में लंच बॉक्स, द्वितीय, तृतीय स्थान वालों को बोतल, पेन आदि द्वारा प्रधानाचार्य सतीश नारवाल, महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य रूडमल महरिया, नर्सिंग ऑफिसर विजय कुमार मोरदया, मनीषा चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपप्राचार्य भींवाराम थालोड, रामनिवास चौधरी, व्याख्याता चंद्राराम मेहरा, राजूलाल स्वामी, अभिषेक शर्मा, परमेश्वरलाल महला, विजयकुमार सैनी, मोहन जाखड़, राहुल खंडेलवाल, रमेशकुमार जांगिड़, ओमप्रकाश मीणा, रवि शर्मा, सरदार सिंह, बिजेंद्रकुमार महला, रामनिवास मेहरा, सहीराम रोहलन, विजय कुमार सैनी, अभिषेक खंडेलवाल, सैय्यद मोहम्मद कादिर, पूजा चौधरी, ममता महला, विनिता रूहिल, उषा महला, मंजू भधाला, विकेश कंवर, सुखदेव देंया, प्रकाश बधाला, रंजीत सिंह, नाथूराम सैन आदि उपस्थित थे।
