कॉपरेटिव बैंक पर सहकारी समिति कार्मिकों ने किया काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन, एकदिवसीय धरना व कार्य बहिष्कार भी किया, पहले भी तीन महीने कार्य बहिष्कार किया और समझौता होने पर भी नहीं किया उसे लागू

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कॉपरेटिव बैंक पर सहकारी समिति कार्मिकों ने किया काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन, एकदिवसीय धरना व कार्य बहिष्कार भी किया,

पहले भी तीन महीने कार्य बहिष्कार किया और समझौता होने पर भी नहीं किया उसे लागू

लाडनूं (अबूबकर बल्खी, पत्रकार)। सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन शाखा लाडनूं द्वारा शनिवार को कोऑपरेटिव बैंक के अंदर काली पट्टी बांध कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष सोहनाराम गेणा व कैशियर बलदेवराम गेट ने बताया कि सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर पिछले तीन महीनों से बैंक कार्य का बहिष्कार किया जा रहा था, जिसके चलते 3 सितंबर को हुए समझौते में 10 दिनों के भीतर उनकी सभी मांगें पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था। मगर, इसके बाद उनकी मांगों पर कोई गौर व सुनवाई नहीं हुई। इसी कारण सरकार को चेताने के लिए उनकी यूनियन ने फिर से एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कर काली पट्टी बांध कर विरोध करते हुए ऋणमाफी 2017-18 और 2018-19 के ब्याज का समायोजन करने, अग्रिम ब्याज 4%-3% के ब्याज समझौता अनुसार आदेश की पालना करवाने, अग्रिम ब्याज का 4% व 3% का 2024 के बाद बीजीएल ऐड बनाने, हिस्सा राशि ऋण अनुपात में 6% अधिक हिस्सा राशि समितियों को देय कराने, प्रधानमंत्री फसल बीमा कमीशन की मांग रखी गई। इन मांगों को शीघ्र पूर्ण नहीं करने पर संघ द्वारा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सोहनाराम गेणा, कोषाध्यक्ष बलदेवाराम गेट, सोदानराम, रतनलाल, जगदीश प्रसाद, टीकुराम व समस्त सहकारी समिति कर्मचारी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements