लाडनूं शहर के विभिन्न हिस्सों में साढे चार घंटे बंद रहेगी बिजली
लाडनूं (kalamkala.in)। सिटी फीडर पर आवश्यक मेंटेंस कार्य करने के लिए रविवार को साढ़े चार घंटे लाडनूं शहर के अनेक हिस्सों में बिजली बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता राकेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार 6 अक्टूबर को सुबह 7 से 11.30 बजे तक आवश्यक मेंटीनेंस के कारण बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इस प्रकार बिजली बंद रहने का असर हाईवे एरिया, दयानद कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, हरिजन बस्ती, रैगर बस्ती, सिनेमा हॉल, पोस्ट ऑफिस, एसडीएम ऑफिस एरिया, मोदियों की बगीची, रेलवे स्टेशन, तेली रोड, मंगलपुरा, गौरव पथ, विनोद नर्सरी, सैनिक कॉलोनी, डाबड़ी रोड आदि एरिया पर पड़ेगा और इन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
