लाडनूं में समाज कल्याण सप्ताह के तहत जन चेतना दिवस मनाया,
मूक-बधिर आवासीय विद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
लाडनूं (kalamkala.in)। स्काउट-गाइड स्थानीय संघ के पूर्व सचिव प्रेम प्रसाद पाठक ने स्थानीय आदर्श ज्ञानोदय उच्च प्राथमिक मूक बधिर आवासीय विद्यालय परिसर में समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित जन चेतना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बच्चों को साफ-सफाई का महत्व समझाया तथा कहा कि स्वयं की सफाई के साथ अपने आसपास की स्वच्छता पर भी ध्यान देना हमारा दायित्व है। हमें स्वच्छता को अपना सर्वोपरि कर्तव्य समझना चाहिए।
विकलांगता के 21 प्रकारों के बारे में बताया
कार्यक्रम में शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज की प्राचार्या सपना कुमारी राहड़ ने 21 प्रकार की विकलांगताओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि किसी भी व्यक्ति में एक विकलांगता आती है तो उसमें अन्य अंग अधिक शक्तिशाली बन जाते हैं, इसीलिए विकलांग को दिव्यांग की उपमा देकर उसकी विशेषताओं को सार्थक किया गया है। कार्यक्रम में संस्था प्रधान देवेन्द्र सिंह चाहर ने समाज कल्याण कल्याण सप्ताह के कार्यक्रमों एवं संचालित योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने इस अवसर पर मूक-बधिर आवासीय विद्यालय की गतिविधियों और प्रगति की जानकारी भी दी। उन्होंने आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित भी किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ बच्चों ने भी भाग लिया।
