ट्रेक्टर पर तेज आवाज में स्पीकर पर गाने बजाने पर चालक को किया गिरफ्तार, मीठड़ी में बस्ती और बस स्टेंड जैसे सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज को माना आपतिजनक

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

ट्रेक्टर पर तेज आवाज में स्पीकर पर गाने बजाने पर चालक को किया गिरफ्तार,

मीठड़ी में बस्ती और बस स्टेंड जैसे सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज को माना आपतिजनक

लाडनूं (kalamkala.in)। जसवंतगढ पुलिस ने मीठड़ी पुलिस चैकी क्षेत्र में तेज आवाज में स्पीकर बजो हुए एक ट्रेक्टर को पकड़ा है और चालक को गिरफ्तार करते हुए उससे एक टेप व स्पीकर मय पैन ड्राईव के जब्त किए हैं। पुलिस थाना जसवन्तवगढ के थानाधिकारी के आदेशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट अभियान के तहत हेड कांस्टेबल मुस्ताक खां मय जाप्ता कांस्टेबल प्रदीप कुमार व हरकरण कस्बा मीठड़ी में गश्त करते हुए बस स्टैण्ड मीठड़ी पर पहुंचे तो मीठडी कस्बे से होकर आ रहे एक ट्रेक्टर नम्बर आरजे 23 आरसी 6487 पर टेप व स्पीकर से तेज ध्वनि में संगीत गाने बज रहे थ,े इस स्थान के पास बस स्टैण्ड भी होने से यह आपतिजनक था। इस ट्रेक्टर को रुकावाया जाकर चालक सोहनराम मेघवाल (43) पुत्र मेवाराम निवासी हुसैनपुरा से पूछताछ की, लेकिन उसके पास तेज आवाज में टेप व स्पीकर बजाने बाबत कोई अनुज्ञापत्र आदि नहीं पाए गए। इस प्रकार सार्वजनिक स्थान के पास तेज आवाज मे ध्वनि प्रसारित करने के लिए जुर्म धारा 4/6 आरएनसी एक्ट के तहत मोबाईल से नियमानुसार विडियोग्राफी करते हुए मुलजिम सोहनराम को गिरफतार किया व उसके कब्जे से ट्रेक्टर के उपर लगे स्पीकर व टेप मय पैन ड्राईव को जब्त किया गया। मुलजिम को मौके पर जमानत-मुचलके पर आजाद किया गया। मामला दर्ज कर तफतीश हैड कांस्टेबल भारमल को सौंपी गई है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान पत्रिका के माउंट आबू के पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ नगर पालिका के निलम्बित कार्मिकों द्वारा मारपीट की निंदा करते हुए दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग, आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, प्रदेश भर में चलेगा आंदोलन