सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्रा जतन प्रजापत और भीमा बाई आजाद प्रथम स्थान पर रही, होंगी मैडल व पुरस्कार से सम्मानित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्रा जतन प्रजापत और भीमा बाई आजाद प्रथम स्थान पर रही, होंगी मैडल व पुरस्कार से सम्मानित

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय सेठ सूरजमल भूतोड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में माह सितंबर की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जयनारायण रैगर बताया कि चालू सत्र की इस तीसरी प्रतियोगिता में छात्राओं ने पूरी तैयारी के साथ भाग लिया। इस सितंबर माह की प्रतियोगिता में प्रार्थना सभा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन कर कुल 400 प्रश्नों में से सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग की छात्राओं को अलग-अलग प्रश्नपत्र दिए गए थे। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस वर्ष शुरू किया गया यह नवाचार छात्राओं के सामान्य ज्ञान के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है। उप प्रधानाचार्य रसवंत कुमार जैन ने बताया कि इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 की कुल 305 छात्राओं ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में कक्षा 11 की छात्रा जतन प्रजापत ने 40 में से 35 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा 12 की छात्रा मीनाक्षी ने 33 अंक प्राप्त कर दूसरा व कक्षा 12 की ही छात्रा दिया प्रजापत व सीता ने 32 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा 7 की छात्रा भीमा बाई आजाद ने 25 में से 23 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान कक्षा 8 की छात्रा दीपा स्वामी ने, तीसरा स्थान कक्षा 8 की छात्रा कोमल प्रजापत ने हासिल किया। विजेता छात्राओ को 19 अक्टूबर के पीटीएम कार्यक्रम में मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements