लाडनूं में आरएसएस द्वारा विजयादशमी उत्सव पर बस्तीश: पथ-संचलन एवं शस्त्र-पूजन कार्यक्रम 11 अक्टूबर को
लाडनूं में आरएसएस द्वारा विजयादशमी उत्सव पर बस्तीश: पथ-संचलन एवं शस्त्र-पूजन कार्यक्रम 11 अक्टूबर को
लाडनूं (kalamkala.in)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में लाडनूं शहर में स्वयंसेवकों द्वारा ‘बस्तीशः पथ संचलन’ का कार्यक्रम विजयादशमी उत्सव पर 11 अक्टूबर शुक्रवार को सायं 4.30 बजे से निर्धारित स्थलों से शुरू होकर विभिन्न बस्तियों से गुजरते हुए पथ संचलन आदर्श विद्या मंदिर लाडनूं पहुंचेगा, जहां बाद में सामूहिक विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।