लाडनूं में युवा मंच के तत्वावधान में हो रहे दुर्गापूजा और गरबा-डांडिया से क्षेत्र में बना भक्ति का माहौल,
पार्षद सुमित्रा आर्य ने पहुच कर दुर्गापूजा में हिस्सा लिया और जमकर सराहना की
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं युवा मंच के तत्वावधान में चल रहे दुर्गापूजा एवं डांडिया-गरबा महोत्सव को लेकर लोगों में निरन्तर आकर्षण बढता ही जा रहा है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन युवतियां एवं लड़कियां आकर्षक राजस्थानी ड्रेस के साथ सज-धज कर डांडिया नृत्य के लिए पहुंचती है। इनका नाच देख कर बरबस ही सराहना करनी ही पड़ती है। युवकों का आकर्षण भी दुर्गापूजा और गरबा नृत्य कर ताफ अच्छा-खासा बना हुआ है। मंगलवार की रात्रि नगर पालिका की पार्षद एवं समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्या सुमित्रा आर्य ने इस कार्यक्रम में शिरकत करके दुर्गापूजन का लाभ लिया। उन्होंने कहा कि लाडनूं ही नहीं बल्कि समूचे आसपास के क्षेत्र में दुर्गा पूजा का ऐसा माहौल कहीं भी देखने को नहीं मिलता। यहां स्वयंसेवकों की व्यवस्था भी सराहनीय है। महिलाओं के लिए की गई पृथक् व्यवस्थाएं उन्हें सुरक्षा का माहौल प्रदान करती है। इस अवसर पर सुमित्रा आर्य पार्षद का स्वागत-सम्मान प्रकाश सोनी, निक्की जैतमाल, पिंटु जैतमाल, लक्ष्मण शर्मा, ललित सोनी, विवेक प्रजापत, हर्षवर्धन, मिक्की डांवर, अजीत पारीक आदि ने किया।
