मीठड़ी में आयोजित किशोरी मेले में मॉडल, चार्ट आदि में अव्वल रही छात्राओं को किया पुरस्कृत
लाडनूं (kalamkala.in)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी में किशोरी मेले का आयोजन किया गया। मेले में मॉडल, चार्ट आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम रहने वाली पूजा, प्रियंका, माया, रिजवान, सुखी, अनिता, प्रिया, दुर्गा को प्लेट सेट तथा द्वितीय व तृतीय स्थान वाले प्रतिभागियों को कप सेट, गिलास सेट, पेन आदि द्वारा प्रधानाचार्य सतीश नारवाल, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक मनीष कुमार कृष्णियां, महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य रूडमल महरिया, डॉ. शंकरलाल आलडिया, प्रभारी उषा महला, परमेश्वर सैन द्वारा पुरस्कृत किया गया।व्याख्याता चंद्राराम मेहरा ने बताया कि विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट मॉडल और चार्ट आदि बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य भीवाराम थालोर, रामनिवास चौधरी, राजूलाल स्वामी, परमेश्वरलाल महला, विजयकुमार सैनी, मोहन जाखड़, राहुल खंडेलवाल, रमेशकुमार जांगिड़, रामनिवास मेहरा, ओमप्रकाश मीणा, रवि शर्मा, सरदारसिंह, बिजेंद्रकुमार महला, मंच संचालक अभिषेक शर्मा, अभिषेक खंडेलवाल, सैय्यद मोहम्मद कादिर, पूजा चौधरी, ममता महला, विनीता रुहेला, मंजू बधाला, विकेश कंवर, सुखदेव देंया, प्रकाश बधाला, रंजीत सिंह, नाथूराम आदि उपस्थित थे।
