शरद पूर्णिमा का पर्व पर मुरली मनोहर मंदिर में दीपोत्सव में जलेंगे 2100 दीपक, रंगोली व झांकियां सजेगी, 151 किग्रा खीरानंद का प्रसाद बंटेगा,
भवानी नवयुवक मंडल जुटा शरद पूर्णिमा की तैयारियों में, कार्यकर्ताओं को सौंपी ज़िम्मेदारियां
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां गढ़ परिसर के पीछे स्थित रावणा राजपूत भवन के सामने मुरली मनोहर जी के मंदिर में भवानी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा का पर्व 16 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाने का निर्णय किया गया है। इस अवसर पर 151 किग्रा खीरानंद का प्रसाद वितरित किया जाएगा। 2100 दीपों के प्रज्ज्वलन के साथ रंगोलियां एवं झांकियां भी मंदिर परिसर में सजाई जाएगी।
बैठक आयोजित कर लिए निर्णय
इस सम्बंध में शुक्रवार को भवानी नवयुवक मंडल की बैठक आयोजित की जाकर शरद पूर्णिमा मनाए जाने के बारे में कार्यक्रम तय किया गया। सर्वसम्मति से लिए गए प्रस्ताव के अनुसार सदस्यों ने शरद पूर्णिमा को मुरली मनोहर मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन करते हुए 2100 दीप प्रज्वलित करने, मंदिर परिसर को आर्टिफिशल व ताजे फूलों से सजाये जाने का सुझाव लिया गया और सदस्यों ने आकर्षक रंगोलियां और झांकिया बनाने का कार्यक्रम भी आयोजित करने का प्रस्ताव भी लिया।
151 किग्रा खीर का होगा शरद पूर्णिमा प्रसाद का प्रसाद
भवानी नवयुवक मण्डल के मुख्य संरक्षक महंत गौतम दत्त शास्त्री ने मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह ही भव्य जागरण, 151 किलो की खीरानंद का प्रसाद व भव्य आरती का आयोजन करवाने की सहमति प्रदान करते हुए शरद पूर्णिमा की रात्रि को समस्त आयोजन सुव्यवस्थित करवाने हेतु कई सुझाव दिए। संस्था के सरंक्षक जीवराज सिंह ने समस्त आयोजन सुव्यवस्थित करवाने के लिए सभी सदस्यों को पृथक-पृथक जिम्मेदारियां सौंपी गई तथा आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मिडिया, प्रिंट मीडिया एवं अन्य माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का सभी से अनुरोध किया।
