बाकलिया हत्याकांड को लेकर विधायक भाकर की अगुवाई में डीडवाना एसपी आफिस पर लगाया धरना, 15 दिन में खुलासे का आश्वासन,
मुकेश भाकर का आरोप- दलाली में लिप्त लोग लाडनूं में पुलिस अधिकारी लगाए गए, थानेदार लादू सिंह को गोली मारने वाले अपराधी थाने में पंचायती करते हैं, जातियों को टारगेट कर लगाए अधिकारी
लाडनूं (kalamkala.in)। बाकलिया में ओमप्रकाश नामक युवक की दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर मंगलवार को डीडवाना में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष दिए गए धरने-प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधि मंडल की एसपी से हुई वार्ता में हत्यारों का खुलासा करने के लिए पुलिस ने अभी 15 दिनों का समय और मांगा है। साथ ही अनुसंधान कर्ता अधिकारियों को बदला जाकर एक एडिशनल एसपी, दो डीएसपी और दो सीआई के नेतृत्व में टीम से जांच करवाए जाने, जयपुर से एफएसएल टीम से उच्च स्तरीय जांच रिपोर्ट प्राप्त करने पर सहमति बनी। मुकेश भाकर ने 15 दिन बाद अपराधी नहीं पकड़े जाने पर जयपुर कूच करने और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है।
अपराधी मेरा भाई हो तो उसको भी अंदर डालो
इस दौरान धरनास्थल पर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर द्वारा दिया गया भाषण विवाद और चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक भाकर ने कहा कि इस मामले की जांच सही अधिकारी को नहीं सौंपी गई। अगर अनुसंधान करने वाला पुलिस अधिकारी इतना काबिल होता तो 20 दिन बाद भी जांच क्यों नहीं हो पाई। लाडनूं में ऐसा पुलिस अधिकारी लगाया जाना चाहिए, जिसकी पुलिसिंग सही हो और वह क्राइम पर कंट्रोल कर सके, लेकिन जातियों को टारगेट करके ऐसे अधिकारी लगाए जा रहे हैं, जिनका कोई मतलब ही नहीं है। जो लोग खुलेआम दलाली में लिप्त हैं, ऐसे लोगों को लाडनूं में लगा दिया जाता है। आज बीस दिन बाद भी हम यहां बैठे हैं। अपराधी पकड़े जाने चाहिए। लाडनूं में पुलिस अच्छी हो और पुलिस प्रशासन का भरोसा लोगों में बनना चाहिए। उन्होंने पांच साल पहले की याद दिलाते हुए कहा कि कैसे बताऊं गांव से किडनैपिंग हो गई, जमीनों पर कब्जे कर लिए गए, जसवंतगढ़ के एसएचओ लादू सिंह पर अपराधियों ने गोली मारी दी। आज वो ही अपराधी थाने में जाकर पुलिस के सामने बैठ कर पंचायती कर रहे हैं। फिर किस तरह से प्रशासन चलेगा। आज हमने प्रशासन को चेताया कि आप अच्छी पुलिसिंग करिए। अपराधी मेरा भाई हो तो उसको भी अंदर डालो आप, लेकिन कम से कम पुलिस पर लोगों का भरोसा तो रहे। ये पुलिस अधिकारी जो बीस दिनों में नहीं उखाड़ पाए, वो अब क्या उखाड़ लेंगे। कम से कम एसपी साहब पूरे भरोसे के व्यक्ति को यह जांच दें, कमेटी बनाओ अच्छे अधिकारियों की।
आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, तो सभी लोग मिलकर जयपुर कूच करेंगे और मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे
धरना व भाषण के बाद विधायक मुकेश भाकर ने विभिन्न जन प्रतिनिधियों व मृतक के परिजनों के साथ एसपी हनुमान प्रसाद मीणा के साथ वार्ता की, जिसमें एसपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी और तत्परता से इस मामले की जांच में जुटी है। यह एक ब्लाइंड मर्डर है, इसलिए मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि जिस दिशा में जांच बढ़ रही है, उससे उम्मीद है कि 15 दिनों के भीतर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। एसपी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। धरने में लाडनूं पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनियां, किसान मोर्चा के पन्नालाल भामू, कालूराम गैनाणा, पार्षद नौशाद अली सिसोदिया आदि और भारी पुलिस बल तैनात रहा।
भाकर के भाषण कै लेकर चर्चाएं और विवाद छिड़ा, उठाए अनेक सवाल
मुकेश भाकर ने डीडवाना धरने में जम कर बोला। उन्होंने पुलिस महकमे के अधिकारियों के लिए जिस भाषा का उपयोग किया, उसे लेकर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं। पुलिस पर दलाली का आरोप, अपराधियों से थाने में पंचायती करवाने, थानेदार लादू सिंह को गोली मारने वालों को पुलिस द्वारा महत्व देने, जातिगत आधार पर अधिकारियों की नियुक्ति आदि को लोग आपत्तिजनक मानते हैं। दूसरी तरफ श्री आनंद परिवार सेवा समिति के कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया ने बताया कि बीदासर के बालेरा गांव के तोलाराम नायक को पिस्तौल दिखा कर अपहरण, मारपीट, लूट और करीब 10 लाख के अवैध बैंक लेनदेन के मामले में अपराधियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन, लाडनूं विधायक एक दलित के लिए बिल्कुल ही नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर उठाए गए सवालों को लेकर सीधा कहा कि लाडनूं विधायक कौन से दूध के धुले हुए हैं, राजू ठेठ गैंग को ऑपरेट करने वाले और उनसे किसी न किसी प्रकार जुड़े लोग व अपराधी तक विधायक के कांटेक्ट में हैं। लाडनूं विधानसभा के चुनाव के दौरान राजू ठेठ गैंग के अधिकांश लोग लाडनूं में मौजूद रहे। संजय चौधरी ने विधायक को मनजीत भाई साहब के नाम से धमकी दिलाई, जिसके लिए विधायक ने यहां तक कहा कि वे उसे जानते ही नहीं, जबकि वही संजय चौधरी लाडनूं में विधानसभा के चुनाव में विधायक का खास बने हुए देखे गए और यहां पर उनके जिम्मे चुनाव का अधिकांश कामकाज भी था। उन्होंने बताया कि राजे ठेहट की गैंग को ऑपरेट करने वाले आज भी लाडनूं के ही लोग हैं। पुलिस, प्रशासन और राजस्थान सरकार को इसकी पूरी जांच करानी चाहिए कि आखिर ठेहट गैंग को कौन ऑपरेट कर रहा है और किसकी शह पर यह ठेहट गैंग अपराध कर रही है? आरके ने बताया कि लाडनूं विधायक के साथ नजर आने वाले लोगों में हार्डकोर अपराधी ओमा ठेहट, जो रानोली थाना का हार्डकोर अपराधी है, और बताया जा रहा है कि वही राजू ठेहट गैंग को ऑपरेट कर रहा है, हार्डकोर रामचन्द्र भौकर फागलवा सीकर, जो सदर थाना सीकर का हिस्ट्रीशीटर है, भंवर छपारा, हार्डकोर अपराधी संजय चौधरी इन लोगों को विधायक मुकेश भाकर के कार्यक्रमों में देखा जा सकता है। छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के शादी कार्यक्रम में भी नेताओं के बीच में वह बैठा हुआ पाया गया था। इन सबके फोटो भी उपलब्ध हैं।
