सिवरेज कनेक्शन करवाने से स्वच्छता बढती है कीटाणुओं का खात्मा होता है,
विश्व हाथ-धुलाई दिवस पर विद्यार्थियों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनं शहर में सीवरेज परियोजना के कार्यों को अंजाम दे रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रूडीप) द्वारा संचालित सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत निरन्तर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाकर सामाजिक सरोकारों व दायित्वों का परिचय दिया जा रहा है। रूडीप के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन व अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार एवं सहायक अभियन्ता रियाज के मार्गदर्शन में मंगलवार को स्थानीय श्री आदर्श बाल मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में विश्व हाथ-धुलाई दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी देते हुए सीवरेज परियोजना के फायदे बताए गए।
स्वच्छता और सिवरेज का महत्व समझाया
कार्यक्रम में कैप रुडीप के अधिकारी असलम खान ने वैश्विक हाथ-धुलाई दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग हाथ धुलाई के सभी चरणों को सही से समझते हुए स्वस्थ रह सकते हैं। स्वच्छता की छोटी-छोटी आदतों को अपने जीवन में सम्मिलित करके स्वस्थ रहा जा सकता है। उन्होंने सिवरेज परियोजना की जानकारी देते हुए शौचालय, स्नान घर व रसोई का पानी को सीधरास्ते में बनी नालियों में छोड़े जाने से पानी के रास्तों व सड़क पर ही फैलने और जीवाणु पैदा होने की स्थिति बन कर बीमारियों से ग्रसित होने के बारे में बताया तथा कहा कि सीवरेज प्रणाली इन हानिकारक जीवाणुओं की उत्पत्ति को रोकने में सहायक है। सीवरेज प्रणाली जल-जनित बीमारियों से बचाव करती है। इसके लिए ही सभी घरों के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने सीवर लाइन बिछाने में सबके सकारात्मक सहयोग की अपील भी की तथा कहा कि स्वच्छता का महत्व समझते हुए सभी कॉलोनीवासियों को अपने घरों को सीवर कनैक्शन से जुड़वाना चाहिए, ताकि गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके।
कचरा आटो टीपर में ही डालें
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भंवर सिंह ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर विचार व्यक्त किए। रुडीप के सामाजिक सुरक्षा कर्मचारी नवल सिंह ने कहा कि कचरा कभी भी यहां-वहां नहीं डालकर हमेशा नगर पालिका के आने वाले आटो टीपर वाहन में ही कचरे को डालकर शहर को स्वच्छ बनाने में सबको भागीदार बनना चाहिए। कार्यक्रम में प्रियंका कंवर, ऊषा शर्मा, दिनेश पुनिया, मनीषा कंवर, भाग्यश्री भोजक सहित सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।
