घर के पास शराब पीकर जुआ खेलने से टोका तो खफा होकर घर में घुस बाईक को जला डाला,
लाडनूं के मगरा बास में बेखौफ हुए बदमाश, रहवासियों की सुरक्षा पर गहरा खतरा
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में बदमाशों के हौसले बहुत बुलंद हो चुके हैं और आम नागरिक अपने परिवार सहित अपने घरों में भी सुरक्षित रह नहीं सकते हैं। इन हालात को लेकर यहां लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। मगरा बास में मंगलवार को हुई एक घटना सबको चैंका देने वाली है, जिसमें घर के सामने बैठ कर जुआ खेलने और हो-हल्ला मचाने को लेकर जब घरवालों ने टोका, तो गुस्साए जुआरियों ने शराब पीकर वहां आकर घर में घुस कर वहां रखी हुई मोटर-साईकिल को आग लगा कर खाक कर डाला।
यह वारदात हुई मगरा बास में रहने वाले सांवरमल बावरी के घर, जहां बदमाशों ने घर मे घुसकर बाइक को जलाकर राख कर दिया। परिवार ने सुबह उठने के बाद देखा तो बाइक जल कर राख बन चुकी थी। इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित सांवरमल बावरी ने यहां पुलिस थाने में दी है। यह सूचना पाकर लाडनूं पुलिस थाने से सिपाही सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे ओर घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित सांवरमल बावरी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित सांवरमल ने बताया कि एक दिन पहले ही आरोपी शराब पीकर जुआ खेल रहे थे। उनको दूसरी जगह जाकर जुआ खेलने के लिए कहा गया, जिससे वे खफा हो गए और फिर रात को आकर घर में घुस कर बाईक को जला दिया। उसने बताया कि उसके मकान के दरवाजे के सामने करीब 10 जने बैठ कर रोज शराब पीते हैं और ुजआ खेलते हैं, जिन्हें वह टोकता था। इससे वे लोग खफा थे तथा रात के 1 बजे करीब यह वारदात की। इससे पहले वह अपने ससुराल से आया था और बाईक को लाकर घर में खड़ा किया था।
