घर के पास शराब पीकर जुआ खेलने से टोका तो खफा होकर घर में घुस बाईक को जला डाला, लाडनूं के मगरा बास में बेखौफ हुए बदमाश, रहवासियों की सुरक्षा पर गहरा खतरा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

घर के पास शराब पीकर जुआ खेलने से टोका तो खफा होकर घर में घुस बाईक को जला डाला,

लाडनूं के मगरा बास में बेखौफ हुए बदमाश, रहवासियों की सुरक्षा पर गहरा खतरा

लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में बदमाशों के हौसले बहुत बुलंद हो चुके हैं और आम नागरिक अपने परिवार सहित अपने घरों में भी सुरक्षित रह नहीं सकते हैं। इन हालात को लेकर यहां लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। मगरा बास में मंगलवार को हुई एक घटना सबको चैंका देने वाली है, जिसमें घर के सामने बैठ कर जुआ खेलने और हो-हल्ला मचाने को लेकर जब घरवालों ने टोका, तो गुस्साए जुआरियों ने शराब पीकर वहां आकर घर में घुस कर वहां रखी हुई मोटर-साईकिल को आग लगा कर खाक कर डाला।
यह वारदात हुई मगरा बास में रहने वाले सांवरमल बावरी के घर, जहां बदमाशों ने घर मे घुसकर बाइक को जलाकर राख कर दिया। परिवार ने सुबह उठने के बाद देखा तो बाइक जल कर राख बन चुकी थी। इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित सांवरमल बावरी ने यहां पुलिस थाने में दी है। यह सूचना पाकर लाडनूं पुलिस थाने से सिपाही सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे ओर घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित सांवरमल बावरी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित सांवरमल ने बताया कि एक दिन पहले ही आरोपी शराब पीकर जुआ खेल रहे थे। उनको दूसरी जगह जाकर जुआ खेलने के लिए कहा गया, जिससे वे खफा हो गए और फिर रात को आकर घर में घुस कर बाईक को जला दिया। उसने बताया कि उसके मकान के दरवाजे के सामने करीब 10 जने बैठ कर रोज शराब पीते हैं और ुजआ खेलते हैं, जिन्हें वह टोकता था। इससे वे लोग खफा थे तथा रात के 1 बजे करीब यह वारदात की। इससे पहले वह अपने ससुराल से आया था और बाईक को लाकर घर में खड़ा किया था।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements